गिरिडीह.
झामुमो की बैठक मंगलवार को पार्टी के जिला कार्यालय में हुई. अध्यक्षता झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने की. बैठक में मुख्य रूप से गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो, झामुमो नगर समिति एवं गिरिडीह प्रखंड पूर्वी भाग के झामुमो पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे. इस मौके पर लोकसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा की गई. इस मौके पर प्रत्याशी श्री महतो ने बताया कि गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र का चुनाव 25 मई को होना है. लिहाजा एक दो दिनों के अंदर नामांकन की तिथि घोषित कर दी जायेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी का बोध कराया. झामुमो जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ हुई इस बैठक में गिरिडीह लोस चुनाव की तैयारी पर विस्तार से चर्चा की गई है. उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार व जनसंपर्क अभियान आदि विषयों पर मंथन हुआ. कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें. कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के कार्यकाल में जन विकास को लेकर कई कार्य किये गये हैं. समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास कार्य को पहुंचाने का काम किया गया है. श्री सिंह ने कार्यकर्ताओं को केंद्र की भाजपा सरकार की खामियों से जनता को अवगत कराने की बात कही. कहा कि केंद्र सरकार के कार्यकाल में महंगाई व बेरोजगारी से जनता परेशान है. बैठक में अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर झामुमो जिला उपाध्यक्ष अजीत कुमार पप्पू, गौरव कुमार, इरशाद अहमद वारिस, शहनवाज अंसारी, राकेश रॉकी, शोभा यादव, प्रदोष कुमार, राकेश रंजन, अभय सिंह, दिलीप रजक, डबलू, सुरेंद्र दास, सरफुद्दीन, नरेश कुमार, कोलेश्वर सोरेन, विकास समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.