Giridih News :रेंजर से मिले झामुमो कार्यकर्ता, बोले- जंगलों की सुरक्षा के प्रति पार्टी गंभीर

Giridih News :जंगलों की लगातार हो रही कटाई पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने चिंता जाहिर करते हुए गुरुवार को रेंजर सुरेश रजक से मिलकर वस्तु स्थिति से अवगत कराया. प्रखंड संयोजक नुनूराम किस्कू व बेंगाबाद मुखिया प्रतिनिधि विजय सिंह की अगुवाई में झामुमो कार्यकर्ताओं ने रेंज कार्यालय पहुंचकर रेंजर से जंगलों की कटायी रोकने की मांग की.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 11:50 PM

जंगलों की लगातार हो रही कटाई पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने चिंता जाहिर करते हुए गुरुवार को रेंजर सुरेश रजक से मिलकर वस्तु स्थिति से अवगत कराया. प्रखंड संयोजक नुनूराम किस्कू व बेंगाबाद मुखिया प्रतिनिधि विजय सिंह की अगुवाई में झामुमो कार्यकर्ताओं ने रेंज कार्यालय पहुंचकर रेंजर से जंगलों की कटायी रोकने की मांग की. बताया कि बेंगाबाद की शान हतवा जंगल में बेशकीमती पेड़ पौधों पर तस्करों की नजर लग गयी है. रोज उक्त जंगल से सखुआ सहित अन्य पेड़ पौधों की कटाई जोरों पर है. वहीं क्षेत्र में खाली पड़ी जंगल भूमि पर फलदार पौधे लगाने की अपील की. बताया कि इमारती लकड़ी लगाने से जब पेड़ तैयार होते हैं तो उसकी चोरी छिपे कटाई कर ली जाती है, जबकि फलदार व छायादार पेड़ पौधे लगाने से उसकी कटाई नहीं के बराबर होगी और पर्यावरण को भी लाभ मिलेगी. झामुमो कार्यकर्ताओं ने पीपल और बरगद के पेड़ लगाने का भी रेंजर से अनुरोध किया. साथ ही जीविकोपार्जन के लिए अर्जुन और आसन का प्लांटेशन की मांग की. इधर रेंजर सुरेश रजक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बताया कि जंगलों की कटाई को रोकने के लिए क्षेत्र में सब बीट बनाकर वनरक्षियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. वहीं वन सुरक्षा समिति भी बनायी गयी है. कहा कि इसके बाद भी जंगलों की कटाई हो रही है तो वन विभाग को समय पर सूचना दें ताकि कार्रवाई की जा सके. बताया कि अगले सीजन से छायादार व फलदार पौधरोपण का भी प्रस्ताव भेजा जायेगा. साथ ही रेंजर ने बताया क्षेत्र में वनभूमि से अवैध उत्खनन पर माफियाओं की गठजोड़ से वनकर्मियों को परेशानी होती है. पकडे जाने पर माफिया एकजुट हो जाते हैं. इस स्थिति में स्थानीय ग्रामीणों को भी वन विभाग को सहयोग की जरूरत है तभी वन संपदा की सुरक्षा हो सकती है. मौके पर सोमरा बास्के, किशुन सोरेन, थोमस हांसदा, मंजु मरांडी, सुरेंद्र सोरेन, जितेंद्र सिंह सहित कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version