12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो का स्थापना दिवस आज, तैयारी पूरी

झामुमो का 47 वां स्थापना दिवस चार मार्च बुधवार को गिरिडीह झंडा मैदान में आहूत है. इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. शहरी क्षेत्र के प्रमुख मार्गों में 17 तोरण द्वार बनाये गये हैं. शहरी क्षेत्र को झामुमो के झंडे से पाट दिया गया है. वहीं झंडा मैदान में भव्य स्टेज बनाया जा रहा है.

गिरिडीह : झामुमो का 47 वां स्थापना दिवस चार मार्च बुधवार को गिरिडीह झंडा मैदान में आहूत है. इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. शहरी क्षेत्र के प्रमुख मार्गों में 17 तोरण द्वार बनाये गये हैं. शहरी क्षेत्र को झामुमो के झंडे से पाट दिया गया है. वहीं झंडा मैदान में भव्य स्टेज बनाया जा रहा है.

झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि स्थापना दिवस पर दिशोम गुरु शिबू सोरेन, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, गांडेय विधायक डाॅ सरफराज अहमद समेत केंद्रीय, जिला, प्रखंड कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम में भाग लेने को लेकर अधिकारिक सूचना नहीं मिली है. बताया कि कार्यक्रम के दौरान कई राजनीतिक प्रस्ताव पेश किये जायेंगे.

वहीं मुख्य अतिथि पत्रिका जोहार संदेश का विमोचन करेंगे. शाम छह बजे से दस बजे तक राजनीतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. वहीं 10 बजे के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसे लेकर व्यापक तैयारी की गयी है. श्री सिंह ने बताया कि स्थापना दिवस को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. जिले के विभिन्न प्रखंडों से भारी संख्या में कार्यकर्ता झंडा मैदान पहुंचेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें