Giridih News :ऐतिहासिक होगा झामुमो का स्थापना दिवस : सुदिव्य कुमार
Giridih News :झामुमो की बैठक शनिवार को उत्सव उपवन सभागार में हुई. अध्यक्षता संयोजक प्रमुख संजय सिंह ने की. बैठक में नगर विकास व आवास विभाग मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू उपस्थित थे. सांगठनिक कार्यों समेत झामुमो स्थापना दिवस की तैयारी पर विस्तार से चर्चा हुई.
स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर झामुमो की बैठक
झामुमो की बैठक शनिवार को उत्सव उपवन सभागार में हुई. अध्यक्षता संयोजक प्रमुख संजय सिंह ने की. बैठक में नगर विकास व आवास विभाग मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू उपस्थित थे. सांगठनिक कार्यों समेत झामुमो स्थापना दिवस की तैयारी पर विस्तार से चर्चा हुई. श्री सोनू ने कहा कि झामुमो स्थापना दिवस को ऐतिहासिक बनाना है. यह स्थापना दिवस गिरिडीह जिला के लिए 52वां स्थापना दिवस है. गांडेय विधायक कल्पना सोरेन के लिए उनकी राजनीतिक जीवन शुरू करने की पहली वर्षगांठ भी है. स्थापना दिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को तन्मयता से जुट जाने की जरूरत है. उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ विस्तार से झामुमो के संघर्ष की गाथा प्रस्तुत की. चार मार्च को स्थापना दिवस की सफलता को लेकर गांवों का भ्रमण कर इसका प्रचार-प्रसार करने की बात कही. साथ ही राज्य की हेमंत सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. कहा कि शहर के विभिन्न चौक चौराहों को सजाया जायेगा, ताकि लोगों को अपना शहर भव्य लगे. कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विभिन्न जगहों पर भी किया जायेगा. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा कई मंत्री शामिल होंगे.झामुमो के संयोजक प्रमुख संजय सिंह ने कहा कि पंचायत, गांव और शहर में कार्यकर्ता सभी लोगों के घरों तक जाकर स्थापना दिवस में भाग लेने के लिए आमंत्रित करेंगे. पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री सिंह ने कहा कि बैठक में सांगठनिक कार्यों पर चर्चा हुई. सदस्यता अभियान पर जोर दिया गया है. पंचायत व वार्ड कमेटियों का पुनर्गठन किया जाना है. इसके लिए कार्यकर्ताओं को कई जानकारी दी गयी है. कहा कि पार्टी के 52वें स्थापना दिवस में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक झंडा मैदान पहुंचेंगे. तैयारी को ले संयोजक मंडली सहित प्रखंडों के कार्यकर्ताओं को उनकी जवाबदेही तय की गयी है. कहा कि 18 फरवरी को पुन: बैठक होगी कर तैयारी की समीक्षा की जायेगी. मौके पर पूर्व विधायक केदार हाजरा, प्रणव वर्मा, अजीत कुमार पप्पू, शहनवाज अंसारी, दिलीप मंडल, राकेश रॉकी, कृष्ण मुरारी शर्मा, गोपाल विश्वकर्मा, राकेश रंजन, अभय सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है