Giridih News :भ्रष्टाचार के खिलाफ झामुमो का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

Giridih News :झामुमो प्रखंड कमेटी ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष भ्रष्टाचार के खिलाफ व समस्याओं के समाधान की मांग को ले अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 10:57 PM
an image

Giridih News :झामुमो प्रखंड कमेटी ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष भ्रष्टाचार के खिलाफ व समस्याओं के समाधान की मांग को ले अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गयी. प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि प्रखंड में सभी विभागों में भ्रष्टाचार हावी है. मनरेगा, अबुआ आवास, नल जल योजना की स्थिति बहुत खराब है. अबुआ आवास योजना में बगैर बिचौलियों के काम नहीं हो रहा है. इसमें गरीब लोग आवास से वंचित हो रहे हैं. वहीं, सक्षम लोगों को इसका लाभ दिया जा रहा है. सुदूर क्षेत्रों में नल जल योजना की स्थिति काफी बदतर है. कहा कि जब तक सभी योजनाओं की जांच का आश्वासन वरीय अधिकारी नहीं देते हैं, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. मौके पर शिव यादव, शिवनारायाण राउत, सोनू कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version