Giridih News :जनता ने परिवार का सदस्य होने की जिम्मेदारी निभाई, अब हमारी बारी : कल्पना

Giridih News :गांडेय विधायक कल्पना लोपेन बेंगाबाद के रातडीह में आयोजित आभार सभा में लोगों को संबोधित किया. कहा कि विस चुनाव में उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिला, अब हमारी बारी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 10:44 PM

बेंगाबाद के रातडीह में झामुमो की आभार सभा

गांडेय विधायक कल्पना सोरेन विधानसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार गुरुवार को बेंगाबाद पहुंची. यहां वह रातडीह मैदान में आयोजित आभार सभा में लोगों को संबोधित किया. कहा कि गांडेय में उप चुनाव के बाद हुए विधानसभा चुनाव में बेंगाबाद की जनता ने जो प्यार, समर्थन व आशीर्वाद दिया, उसका वे हमेशा ऋणी रहूंगी. यहां की जनता झामुमो परिवार का सदस्य बनकर चुनाव में अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए उन्हें जीत दिलायी. अब चुनाव जीतने के बाद उसकी जिम्मेदारी है, इस विधानसभा को राज्य में अलग पहचान दिलाने की. कहा कि गांडेय विधानसभा में अगले पांच साल में विकास के ऐसे कार्य किये जायेंगे जिसके लिए यहां की जनता उन्हें हमेशा याद रखेगी. कहा चुनाव के समय उनके समक्ष गांडेय के अलावे पूरे राज्य में महागठबंधन के उम्मीदवारों के लिए सभा करने की जिम्मेदारी थी. इसलिए यहां समय कम मिल पाया, इसके बाद भी यहां की जनता को उनके ऊपर भरोसा रहा और उसे जीत दिलाने का काम किया. उन्होंने बेंगाबाद की जनता का आभार जताते हुए भरोसा दिलाया कि उनसे मिले सम्मान को कभी नहीं भुला पायेंगें और इसके बदले में उन्हें विकास की सौगात देंगे. उनकी जीत पूरे विधानसभा के जनता की जीत है. उनकी जीत से यह तय हो गया कि गांडेय की जनता विकास चाहती है. कहा कुछ भी हो जाये, गांडेय में झामुमो को झुकने नहीं दिया जायेगा. पूर्व की सरकारें टिकती नहीं थी, इसके कारण राज्य की पहचान नहीं बन पायी, लेकिन हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पांच साल में विकास के ऐसे कार्य हुए जिससे राज्य की अपनी पहचान बनी और जनता ने पुनः पांच साल के लिए जनादेश दिया है. कहा अब तक बिजली माफी, केसीसी माफी, विदेशों में पढाई, स्वरोजगार के लिए ऋण की सुविधा एक सपना था, लेकिन हेमंत सरकार ने इसे साकार कर दिखाया. कहा 18 से 50 आयु वर्ग की महिलाओं को चुनाव जीतने के बाद एक हजार की जगह 2500 रुपये दिया जा रहा है. युवाओं के सपनों को कभी टूटने नहीं देंगे और उन्हें आगे बढ़ने के तमाम अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे. उन्होंने नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से आग्रह किया कि पूरे प्रदेश के साथ-साथ गांडेय विधानसभा पर विशेष ध्यान दें, ताकि यहां विकास के नये अध्याय लिखे जा सकें.साहस के साथ सच के साथ खड़ी रही गांडेय की जनता : सुदिव्यनगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि गांडेय की जनता ने विधानसभा चुनाव में साहस के साथ सच के साथ खड़े रहने की जिम्मेदारी उठायी. उप चुनाव को छोड़ दिया जाये तो विधानसभा चुनाव में यहां की जनता ने कल्पना सोरेन पर विकास की उम्मीद जताकर भरपूर आशीर्वाद दिया है. इससे पता चलता है कि भाजपा गांडेय की जनता को धनबल से कभी नहीं खरीद सकती है. झामुमो के मजबूत इरादों के आगे भाजपा तिनके की तरह उड़ जायेगी, इसे यहां की जनता ने कर दिखाई है. कहा हेमंत सोरेन के कार्यकाल से घबराकर भाजपा ने साजिश के तहत उसे जेल में डालने का काम किया, लेकिन जनता ने उसे मत की शक्ति दिखाई और गांडेय से कल्पना सोरेन को विधायक चुनने का काम किया. कहा गांडेय में झामुमो की जड़ें इतनी मजबूत है कि भाजपा स्वतः यहां खत्म हो जायेगी. कहा गांडेय की तस्वीर और तकदीर बदलने वाली है.ये थे उपस्थित : आभार सभा में जिला संयोजक संजय सिंह, नुनूलाल किस्कू, पूर्व विधायक केदार हाजरा, प्रणव वर्मा, महालाल सोरेन, कृष्ण मुरारी शर्मा, बबली मरांडी, प्रमुख मीना देवी, विजय सिंह, किशुन सोरेन, प्रमिला मेहरा, मंजू मरांडी, शिबू मुर्मू, केशो मुर्मू, नीलकंठ मंडल, बिपिन सिंह, सुनील यादव, छोटेलाल दास, राजेश दास, मो शहनवाज, सुरेंद्र सोरेन, गोमेश बेसरा, टिका मुर्मू, बासुदेव महतो, सोमरा बास्के, प्रदीप सिंह, थोमस मरांडी, सिराज अंसारी, मो भुटारी, राजेश किस्कू, बिंदुलाल मरांडी, फखरूद्दीन, मो एनामुल, पंकज मंडल, डॉ सुशील सरकार समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. इधर, विधायक व मंत्री के आगमन को लेकर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी डॉ विमल कुमार, डीडीसी स्मृता कुमारी, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, इंस्पेक्टर ममता कुमारी, थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह सदल-बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version