Giridih News :असंगठित मजदूर मोर्चा का जोहार झारखंड संकल्प अभियान शुरू
Giridih News :असंगठित मजदूर मोर्चा और भाकपा माले का जोहार झारखंड संकल्प अभियान सोमवार से गादी श्रीरामपुर पंचायत के कोल्हरिया गांव से शुरू हुआ.
असंगठित मजदूर मोर्चा और भाकपा माले का जोहार झारखंड संकल्प अभियान सोमवार से गादी श्रीरामपुर पंचायत के कोल्हरिया गांव से शुरू हुआ. अभियान के तहत गांव से पदयात्रा शुरू की गयी, जो जशपुर पंचायत के पारटांड़, चुंगलो टोला तक गयी. असंगठित मजदूर मोर्चा के कन्हैया पांडेय ने बताया है कि फैक्ट्री एरिया के लगभग 54 गांव प्रदूषण से प्रभावित हैं. मनुष्य तो मनुष्य जानवर तक नदी, पोखर, कुआं का पानी नहीं पी रहे हैं. इसलिए प्रभावित ग्रामीणों व मजदूरों ने फैसला लिया है कि सभी प्रभावित गांवों में 20 फरवरी तक पदयात्रा निकाली जायेगी. इस दौरान प्रदूषण से बर्बाद हुए जल, जंगल, जमीन, खेत गोचर भूमि का आंकड़ा संग्रहित कर मुआवजा की मांग की जायेगी. बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह, निरसा विधायक अरुप चटर्जी के नेतृत्व में धरना देकर उपायुक्त से को मांग संबंधी ज्ञापन दिया जायेगा. पदयात्रा में किशोर राय, मसूदन कोल्ह, सनातन साहू, भीम कोल्ह, भेरूलाल हांसदा, कोल्ह, चंदन टुडू , सनातन साहू, मनोज साव, लखन कोल्ह, बहादुर कोल्ह, शंकर कोल्ह, मीनीया देवी, राबड़ी देवी, अनीता देवी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है