15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड-बिहार सीमांत क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ चल रहा संयुक्त अभियान

झारखंड-बिहार के सीमांत क्षेत्र में इन दिनों नक्सलियों के खिलाफ स्थानीय पुलिस एवं सुरक्षा बल लगातार सघन अभियान चला रहे हैं.

20 मई को कोडरमा और 25 मई को गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में होना है मतदान

देवरी. झारखंड-बिहार के सीमांत क्षेत्र में इन दिनों नक्सलियों के खिलाफ स्थानीय पुलिस एवं सुरक्षा बल लगातार सघन अभियान चला रहे हैं. विदित हो कि 20 मई को कोडरमा लोकसभा क्षेत्र एवं 25 मई को गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है.

जनसमस्याओं से हुए अवगत :

कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाला कई बूथ बिहार (चकाई प्रखंड) से बिल्कुल सटे हुए हैं. इसको लेकर चीहरा (जमुई -बिहार) थाना प्रभारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में रविवार को सीमावर्ती क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाकों में एसटीएफ एवं लोकल पुलिस के सहयोग से जंगली इलाकों की गहन जांच-पड़ताल की जा रही है. इसी दौरान सीमांत क्षेत्र से सटे चीहरा थाना क्षेत्र के कठावर, टोलापहाड़, सिमराढाब, हिंडला, बोंगी, मड़वा, बरमोरिया, गुरुड़बाद, मंझलाडीह, मधुपुर के साथ-साथ झारखंड व बिहार के बॉर्डर से सटे सभी एरिया में अभियान चलाया गया. इन इलाकों में रहने वालों से बातचीत कर उनकी समस्या भी सुनी गयी तथा भयमुक्त रहने को कहा गया. अभियान में एसटीएफ के पदाधिकारी के साथ-साथ पीएसआई शिवनंदन कुमार भी मौजूद थे. विदित हो कि गत 15 अप्रैल को इसी इलाके से पुलिस ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए रखे गये दो केन बम और विस्फोटक जब्त कर नक्सलियों की साजिश को विफल कर दिया था. थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि इलाके में नियमित रूप से अभियान चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें