JSCC CGL Exam:: 22 केंद्रों में तीन पालियों में हुई परीक्षा, 10608 में 6090 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

JSCC CGL Exam:

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 11:47 PM

जेएससीसी सीजीएल की दो दिवसीय परीक्षा शुरू हो गयी है. 22 केंद्रों में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कड़ी निगरानी में परीक्षा ली गयी. तीन पालियों में आयोजित इस परीक्षा में काफी संख्या में छात्र अनुपस्थित रहे. जिला प्रशासन द्वारा जारी किये गये आंकड़े के मुताबिक 10608 परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने परीक्षा की तैयारी की थी. लेकिन इनमें से 6090 छात्र अनुपस्थित रहे. मात्र 4518 परीक्षार्थी ही परीक्षा केंद्रों में उपस्थित थे.

परीक्षा केंद्रों पर निगरानी की चाक-चौबंद थी व्यवस्था

परीक्षा पेपर लिक न हो और परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी 22 केंद्रों में चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी. एक ओर जहां सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से पेट्रोलिंग की जा रही थी, वहीं परीक्षा केंद्रों पर कई अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी थी. हर पल की निगरानी के लिए सभी केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे और कंट्रोल रूम से गिरिडीह के उपायुक्त समेत अन्य अधिकारी सीधे परीक्षा केंद्रों की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे. कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए नोडल पदाधिकारी और कर्मियों व पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. सभी केंद्रों पर केंद्राधीक्षक, केंद्र ऑब्जर्वर, स्टेटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, गश्ती दल, उड़नदस्ता एवं जोनल दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी.

बैग, मोबाइल समेत अन्य सामग्रियों को केंद्र के अंदर ले जाने की थी मनाही

परीक्षा देने के लिए सभी 22 केंद्रों में परीक्षार्थी सुबह से ही पहुंचने लगे थे. केंद्रों पर प्रात: सात बजे परीक्षार्थियों को रिपोर्टिंग करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन छात्र छह बजे से ही केंद्र के आसपास मंडराते दिखे. परीक्षा प्रात: 8.30 बजे से शुरू की गयी जो पांच बजे संपन्न हुई. तीन पालियों में प्रथम दिन परीक्षा ली गयी. किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए परीक्षार्थियों को बैग, मोबाइल समेत अन्य सामग्री लेकर केंद्र के अंदर जाने की सख्त मनाही थी. मुख्य प्रवेश द्वार पर ही अधिकारी परीक्षार्थियों की जांच कर रहे थे और बैग, मोबाइल आदि गेट के बाहर ही जमा ले रहे थे.

पहले दिन शांतिपूर्ण और उच्च विश्वसनीयपूर्ण हुई परीक्षा : डीसी

डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने पत्रकार सम्मेलन आयोजित कर बताया कि जिले में सीजीएल की परीक्षा पारदर्शीपूर्ण, शांतिपूर्ण और उच्च विश्वसनीयपूर्ण संपन्न हुई है. परीक्षा का पहला दिन भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हो गया. कहीं किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं मिली है. कंट्रोल रूम से परीक्षा संचालन की निगरानी की जा रही थी. उन्होंने बताया कि 10608 परीक्षार्थियों में से 6090 परीक्षार्थी प्रथम दिन अनुपस्थित पाये गये. कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर बिजली, पानी, शौचालय, सीसीटीवी, फ्रीसकिंग, जेमर, बायोमेट्रिक उपस्थिति एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गयी थी. श्री लकड़ा ने कहा कि 22 सितंबर के लिए भी कड़ी निगरानी में परीक्षा लेने की तैयारी की गयी है. सभी 22 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद और तैयार है. पत्रकार सम्मेलन में एसपी डॉ विमल कुमार, उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी, अपर समाहर्ता विरेंद्र कुमार बिरूआ, जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अंजना भारती, जिला शिक्षा पदाधिकारी वसीम अहमद समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version