गिरिडीह : फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष व पूर्व विधायक ज्योतिंद्र प्रसाद ने कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के लिए सभी पीडीएस डीलरों को मास्क व सेनेटाइजर उपलब्ध कराने की मांग की है. साथ ही बीमा योजना का लाभ दिलाने की भी मांग की है. शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर श्री प्रसाद ने कहा कि सभी पीडीएस डीलर प्रत्येक माह डोर स्टेप डिलेवरी के संवेदक से दुकान परिसर में खाद्यान्न का वजन कराकर प्राप्त करें. ताकि कार्डधारियों के बीच सही मात्रा में खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित किया जा सके.
उन्होंने डीएसओ से अप्रैल व मई माह के शेष बचे दो-दो किलो गेहूं शहरी क्षेत्र में आपूर्ति करने की मांग की. इसके साथ ही डीलरों को तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की भी मांग की. उन्होंने यह भी कहा कि शहरी क्षेत्र के पीडीएस डीलर नेफ्ट के जरिये चीनी की राशि जमा की है. बावजूद डीलरों को चीनी के साथ-साथ नमक की आपूर्ति नहीं की गयी है. इससे डीलरों को परेशानी हो रही है. मौके पर एसोसिएशन के नगर अध्यक्ष सैयद अजहर आलम भी मौजूद थे.