Giridih News :कला संगम का चार दिवसीय नाटक व नृत्य प्रतियोगिता 20 मार्च से
Giridih News :कला संगम की बैठक ईश्वर स्मृति भवन में अध्यक्ष प्रकाश सहाय की अध्यक्षता में हुई. इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अखिल भारतीय नाटक लोकनृत्य शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता का चार दिवसीय आयोजन 20 से 23 मार्च तक 2025 को सवेरा सिनेमा हॉल गिरिडीह में किया जायेगा.
कोषाध्यक्ष ने रखा साढ़े सात लाख रुपए का बजट का प्रस्ताव, सर्वसम्मति से पारित
कला संगम की बैठक ईश्वर स्मृति भवन में अध्यक्ष प्रकाश सहाय की अध्यक्षता में हुई. इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अखिल भारतीय नाटक लोकनृत्य शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता का चार दिवसीय आयोजन 20 से 23 मार्च तक 2025 को सवेरा सिनेमा हॉल गिरिडीह में किया जायेगा. कोषाध्यक्ष बिनय बक्शी ने साढ़े सात लाख रुपये का बजट रखा, इसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. स्व दिगंबर प्रसाद की स्मृति में देश-भर के चुने हुए 15 कलाकारों को नाट्य श्री और कला श्री की मानद उपाधि देकर सम्मानित किया जाएगा.यह कार्यक्रम कला संगम की पहचान है : राजेंद्र बगेड़िया
बैठक के दौरान संरक्षक राजेंद्र बगड़िया ने कहा कि यह कार्यक्रम कला संगम की पहचान है. हमलोगों ने शिमला में जाकर अपना परचम लहराया है. अब कला संगम का देश भर में नाम है. हमें उस गरिमा को बनाए रखने की जरूरत है. संरक्षक अजय कुमार सिन्हा मंटू तथा डॉ विकास लाल ने कहा कि इस बार अच्छे-अच्छे नाटकों तथा झारखंड के मशहूर लोकनृत्य, शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किए जायेंगे. अध्यक्ष प्रकाश सहाय ने सक्रियता व आपसी सामंजस्य स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट जाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारियों को इस कार्यक्रम की सफलता के लिए अपना आर्थिक योगदान देना चाहिए. देश भर के कला टीमों को आमंत्रित करने के लिए सचिव सतीश कुन्दन को अधिकृत किया गया. सचिव सतीश कुन्दन ने कहा नाटक नृत्य प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को 10 जनवरी से प्रवेश फार्म उपलब्ध कराया जाएगा. अंतिम तिथि 31 जनवरी को होगा.भुवनेश्वर दर भुवनेश्वर नाटक का किया जायेगा मंचन
मुख्य संरक्षक उपायुक्त तथा संरक्षक अनुमंडल पदाधिकारी से शिष्टाचार भेंट के लिए कमिटी बनाई गई जिसमें अंजनी कुमार सिन्हा, राजीव कुमार सिन्हा, मदन मंजर्वे, राजेश सिन्हा एवं सतीश कुन्दन का नाम शामिल किया गया. बैठक में नाटक प्रतियोगिता को तथा नृत्य प्रतियोगिता के लिए प्रायोजक हेतु वार्ता के लिए पंकज कुमार ताह, अंजनी कुमार सिन्हा, शिवेन्द्र कुमार सिन्हा व सतीश कुंदन को जिम्मेदार दी गयी. कला संगम के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कला संगम की टीम डालमियानगर में आयोजित अखिल भारतीय नाटक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जायेगा, जहां भुवनेश्वर दर भुवनेश्वर का नाटक मंचन किया जायेगा. बैठक में अंजनी कुमार सिन्हा ने कहा कि नाटक प्रतियोगिता स्व जगदीश प्रसाद कुशवाहा की स्मृति में समर्पित किया जायेगा, जबकि नृत्य प्रतियोगिता स्व उमा रानी ताह की स्मृति में समर्पित किया जायेगा. राजीव कुमार सिन्हा व कृष्ण कुमार सिन्हा ने कहा कि विजेता कलाकारों को नकद तथा शिल्ड देकर सम्मानित किया जाएगा. बैठक का संचालन सतीश कुन्दन ने किया.ये थे उपस्थित
बैठक में मुख्य सलाहकार विशाल आनंद, उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिन्हा, संगीत प्रभारी अरित चंद्र, नाटक प्रभारी नीतीश आनंद, शुभम कुमार, कार्यालय प्रभारी मनोज कुमार मुन्ना, शिलधर प्रसाद, सह सचिव सुजय गुप्ता, राजेश सिन्हा, रविश आनंद, बिनय बक्शी, अजय कुमार, अनिल चंद्रवंशी, कविंद्र भट्टाचार्य, इंद्रजीत आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है