Giridih News: ओंकारेश्वर शिवालय की प्राण प्रतिष्ठा को ले निकाली कलश यात्रा

Giridih News: शहर के मेट्रोर्स गली में नवनिर्मित ओंकारेश्वर श्री शिवालय मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को 9 बजे सुबह कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें बड़ी संख्या में युवतियां व महिलाएं शामिल हुईं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 9:53 PM

श्री शिवालय पूजा समिति में मेट्रोर्स गली पावर हाउस बरगंडा चित्रगुप्त कॉलोनी के सहयोग से भव्य शिवालय का निर्माण कराया गया है. इसे लेकर तीन दिवसीय पूजा पाठ का आयोजन किया गया है. कलश यात्रा विभिन्न मोहल्लों से गुजरते हुए ढोल नगाड़े के साथ अरगाघाट उसरी नदी पहुंची. वहां पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जल भरवाया. कलशों को मंदिर में स्थापित कर पूजा शुरू की गयी. तीन दिवसीय पूजा पाठ के पहले दिन कलश यात्रा के साथ पूजा पाठ, शाम में आरती और भजन का कार्यक्रम हुआ. तीन फरवरी को देवताओं का अधिवास कर उन्हें विराजमान किया जाएगा. वहीं चार फरवरी को प्राण प्रतिष्ठा, जलाभिषेक, हवन और भंडारा का आयोजन किया जाएगा. व्यवस्थापक नवीन सिन्हा ने बताया कि बड़ी ही खुशी की बात है कि सभी के सहयोग से मंदिर बनकर तैयार है. मौके पर विकास सिंह, उमेश प्रसाद, वीरेंद्र यादव, लक्ष्मी राय, दीपक सिन्हा, अजय सिन्हा, अरुण राय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version