Giridih News :परशुराम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को ले निकली कलश यात्रा

Giridih News :भगवान परशुराम, शिव परिवार एवं हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शुक्रवार को गुरुडीह शहर के झगरी मुहल्ले से कलश यात्रा निकाली गयी गयी. इसमें महिलाएं व कुंवारी कन्याएं गाजे-बाजे के साथ माथे पर कलश लेकर निकलीं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 11:14 PM
an image

प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को लेकर माहौल हुआ भक्तिमय

भगवान परशुराम, शिव परिवार एवं हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शुक्रवार को गुरुडीह शहर के झगरी मुहल्ले से कलश यात्रा निकाली गयी गयी. इसमें महिलाएं व कुंवारी कन्याएं गाजे-बाजे के साथ माथे पर कलश लेकर निकलीं. इस दौरान भगवान परशुराम के जयकारे से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा. इसमें शामिल श्रद्धालुओं में काफी लोग केसरिया वस्त्र धारण किये हुए और हाथों में धार्मिक ध्वज लेकर चल रहे थे. श्रद्धालु शहरी क्षेत्र का भ्रमण करते हुए अरघाघाट उसरी नदी पहुंचे. वहां विधि-विधान से पंडितों ने कलशों में जल भरवाया. इसके बाद कलश यात्रा झगरी पहुंची, जहां भगवान परशुराम के नवनिर्मित मंदिर में कलश स्थापित किये गयेे. मारवाड़ी ब्राह्मण चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा भगवान परशुराम के नवनिर्मित मंदिर में यह अनुष्ठान आयोजित किया गया है. संचालन समिति के अध्यक्ष दिनेश सारश्वत व सचिव रामगोपाल लाटा ने प्रतिदिन होनेवाले अनुष्ठानों की जानकारी दी. बताया कि हर दिन विभिन्न तरह के धार्मिक अनुष्ठान होंगे. बताया कि 18 जनवरी की शाम चार बजे से संगीतमय भजन संध्या आयोजित होगी. इसमें आकाश परिचय दधिचि अपने भजन प्रस्तुत करेंगे. 19 को अखंड रामायण पाठ, 20 को सुंदरकांड का संगीतमय पाठ, 21 जनवरी को नगर भ्रमण होगा. 22 जनवरी को हवन, पूर्णाहूति व भंडारा के साथ अनुष्ठान का समापन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version