हनुमत प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली कलश यात्रा
बगोदर प्रखंड बेको में श्रीश्री 1008 श्रीमद्भागवत ज्ञान गंगा महायज्ञ सह शिव परिवार एवं हनुमत प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 11, 2024 11:15 PM
बगोदर. बगोदर प्रखंड बेको में श्रीश्री 1008 श्रीमद्भागवत ज्ञान गंगा महायज्ञ सह शिव परिवार एवं हनुमत प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर गुरुवार को गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. यात्रा बेको शिव मंदिर परिसर से निकली. इसमें 201 कलश माथे पर लेकर महिलाएं व युवतियां उत्तर वाहिनी नदी शतिदाह पहुंचीं. वहां पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरवाया गया. यहां से यात्रा पुनः शिव मंदिर परिसर पहुंची. 17 अप्रैल को यज्ञ की पूर्णाहुति होगी. कलश यात्रा में पूर्व जिप सदस्य गजेंद्र महतो, पूर्व मुखिया टेकलाल चौधरी, जगदीश ठाकुर, खेमलाल महतो, वासुदेव महतो, कुमोद यादव आदि मौजूद थे.
श्रीश्री 108 हनुमान प्राण प्रतिष्ठा व मारुति नंदन महायज्ञ को ले निकली कलश यात्रा
डुमरी.
प्रखंड की रांगामाटी पंचायत के घटवेथान में श्रीश्री 108 श्री हनुमान प्राण प्रतिष्ठा व मारुति नंदन महायज्ञ का आयोजन हो रहा है. 11 अप्रैल से 15 अप्रैल तक आयोजित महायज्ञ के पहले दिन गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गयी. यात्रा यज्ञ मंडप से निकल कर उत्तरवाहिनी जमुनिया नदी गयी, जहां यज्ञ आचार्य मनोज पांडेय ने 401 कलश में अभिमंत्रित जल भरवाया. महायज्ञ को लेकर आकर्षक यज्ञ मंडप, पंडाल व साज सज्जा की गयी है. भक्ति गीतों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है. प्रति संध्या प्रवचन का कार्यक्रम निर्धारित है. यजमान राजेंद्र ठाकुर, चुरामन साव, गांगो साव, रामेश्वर ठाकुर, चुरामन साव, रामू साव, महेश साव, राजू साव हैं. कलश यात्रा में प्रमुख उषा देवी, जिप सदस्य सुनीता कुमारी, मुखिया जागेश्वर यादव, आजसू विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी, भाजपा नेता प्रदीप साहू, लालमणि साव, मुनिलाल साव, प्रमुख प्रतिनिधि गुलाबचंद यादव, भोला साव, यज्ञ समिति के अध्यक्ष अर्जुन साव, सूरज कुमार, पंसस नेहा देवी, वार्ड सदस्य उमेश ठाकुर आदि सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं.