Giridh News : प्रतिमा विसर्जन के साथ काली पूजा संपन्न
Giridh News : खोरीमहुआ के सौहरैया व गांडेय के मोहनपुर में प्रतिमा विसर्जन के साथ काली पूजा का समापन हुआ
खोरीमहुआ क्षेत्र के सोहरैया मेें काली माता की प्रतिमा स्थापित कर गुरुवार की रात धूमधाम से पूजा-अर्चना की गयी. मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी थी. शुक्रवार को गाजे-बाजे के साथ धनवार प्रखंड के अरखांगो के ग्रामीणों ने माता की प्रतिमा को मंदिर से निकाल कर सिंदूर खेला. इसके बाद अबीर खेलते हुए नाचते-गाते हुए प्रतिमा के साथ कोदवा आहर पहुंचे. जहां विधि विधान से माता की अंतिम आरती के बाद प्रतिमा विसर्जन किया गया. इस दौरान विधि-व्यवस्था को लेकर घोड़थंभा ओपी प्रभारी एसएन ईश्वर के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी और जवान मौजूद थे. मौके पर अध्यक्ष परमानंद यादव, पंकज यादव, सचिन, मंटू साहू, लोकेश कुमार चौधरी, रंजीत कुमार सिंह, मनोज कुमार यादव, संजय यादव, चंद्रदेव सिंह यादव, रवींद्र सिंह यादव, कमलेश यादव, मिथिलेश यादव, इंद्रदेव यादव, विपिन कुमार राय, दीपक कुमार साहू, राजकुमार यादव, अर्जुन साहू, राजेंद्र साहू, अरविंद यादव, वीरेंद्र पंडित, सचिन पंडित, अखिलेश कुमार आदि उपस्थित थे.
मोहनपुर में प्रतिमा विसर्जन के साथ दो दिवसीय काली पूजा संपन्न
प्रखंड के डोकीडीह पंचायत स्थित मोहनपुर गांव के काली मंडा में दो दिवसीय काली पूजा धूमधाम से मनायी गयी. गुरुवार की रात में काली मंडा में मां काली की प्रतिमा स्थापित कर भक्तिभाव से पूजा-अर्चना की गयी. शुक्रवार को यहां मेला का आयोजन किया गया. इसके बाद शाम में प्रतिमा विसर्जन किया गया. बताया जाता है कि 100 वर्ष पूर्व गांव के ही बद्री सिंह, पोटम सिंह, पूरन सिंह, लटजी सिंह आदि बंगाल के पुरुलिया जिला के आसनसोल स्थित चीनाकुड़ी कोयला खदान में काम करने गये हुए थे. इसी क्रम में उन्होंने बंगाल में काली पूजा महोत्सव देखा. उन लोगों के मन में भी अपने गांव में भी पूजा करने की बात आयी. इसके बाद सभी मजदूरों ने गंगा नदी में स्नान कर गांव में काली पूजा करने की शपथ ली. सभी ने अपने गांव आकर ग्रामीणों के साथ काली पूजा का आयोजन करने को लेकर चर्चा की. इसके बाद सभी ग्रामीणों के सहयोग से खपरैल और मिट्टी के घर में पूजा की शुरुआत की गयी. कालांतर में ग्रामीणों के आपसी सहयोग से मोहनपुर गांव में भव्य काली मंडा का निर्माण किया गया.पूजा कमेटी के अध्यक्ष कुंवर सिंह ने कहा कि प्रवासी मजदूर बद्री सिंह का पोता मुकेश सिंह पूजा में मुख्य यजमान रहते हैं. पूजाऔर मेला के सफल आयोजन में भागवत सिंह, बाबू सिंह, सरदार सिंह, गणेश सिंह, बसंत सिंह, भीम सिंह, अर्जुन सिंह, संजय सिंह, जितेंद्र सिंह का अहम योगदान रहता है. इधर, गांडेय मोहदा मोड़ में भी स्थानीय युवकों ने मां काली की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा-अर्चना की. शुक्रवार की शाम गाजे-बाजे के साथ प्रतिमा का विसर्जन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है