Giridh News : श्रद्धाभाव के साथ की गयी कालीपूजा

Giridh News : जिले भर में श्रद्धाभाव के साथ मां काली पूजा की गयी. इस दौरान विभिन्न काली मंदिरों व मंडपों में लोगों ने पूजा अर्चना की. इस मौके पर महिलाओं ने मंडप में दीप जलाया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 10:47 PM

भोग का किया गया वितरण

गिरिडीह. जिले भर में श्रद्धाभाव के साथ मां काली पूजा की गयी. इस दौरान विभिन्न काली मंदिरों व मंडपों में लोगों ने पूजा अर्चना की. इस मौके पर महिलाओं ने मंडप में दीप जलाया. काली पूजा के अवसर पर श्मशान घाट स्थित काली मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए महिला-पुरुषों की भीड़ उमड़ी. शहरी क्षेत्र के अन्य मंडपों में मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी. कई लोग अपने पूरे परिवार के साथ मंडप पहुंच मां काली का दर्शन किया और पूजा की. इधर, गिरिडीह कोयलांचल क्षेत्र स्थित बनियाडीह सेंट्रल दुर्गा पूजा मंडप व अकदोनी में धूमधाम के साथ पूजा हुई. शुक्रवार को बनियाडीह में भोग का वितरण किया गया. दिलीप पासवान, दिनेश यादव, अजय कुमार, सन्नी सिंह आदि मौजूद थे. वहीं, अकदोनी में भी श्रद्धालुओं के बीच भोग का वितरण हुआ. यहां पर गिरिडीह कोलियरी के महाप्रबंधक बासब चौधरी समेत कई लोगों ने भोग ग्रहण किया. मौके पर पूजा समिति के बबलू सरकार आदि मौजूद थे.

मुंडरो में निकली कलश यात्रा

बगोदर प्रखंड के मुंडरो स्थित हेठनगर में चार दिवसीय मां काली व लक्ष्मी पूजा पूजा गुरुवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हुई. इसमें गांव की महिलाओं ने स्थानीय नदी से कलश में जल लेकर समूचे गांव का भ्रमण कर मां काली की मंदिर स्थित मंडप में पहुंची. इसके बाद पूजा अर्चना शुरू हुई. इस दौरान भगवती जागरण और मेला का आयोजन होगा. इसका समापन तीन नवंबर को प्रतिमा विसर्जन के साथ संपन्न होगा. दो नवंबर को मेले के आयोजन गायक सतीश दास व उनकी जागरण प्रस्तुत करेंगे. कलश यात्रा में मुखिया बंधन महतो, सोमर महतो, जगरनाथ महतो, पूरन महतो, परमेश्वर महतो, हिमांशु पटेल, मेघलाल महतो, सुरेंद्र महतो, खगेंद्र महतो आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version