23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह झंडा मैदान में गरजीं हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, कहा – करारा जवाब मिलेगा

कल्पना सोरेन ने कहा है कि झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार को एक साजिश के तहत गिराने का प्रयास किया गया. उन्हें झुकाने में वे सफल नहीं हो पाए. हेमंत सोरेन को जेल में डालकर झारखंडियों के स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ किया गया.

गिरिडीह, राकेश सिन्हा : कल्पना सोरेन ने कहा है कि झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार को एक साजिश के तहत गिराने का प्रयास किया गया. उन्हें झुकाने में वे सफल नहीं हो पाए. हेमंत सोरेन को जेल में डालकर झारखंडियों के स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ किया गया. झारखंडियों के स्वाभिमान व आत्मसम्मान को जेल में डाला है. इसका करारा जवाब मिलेगा.

Kalpana Soren Active In Politics At Giridih Jmm Foundation Day
कल्पना सोरेन का राजनीति में पदार्पण.

यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन का. वह गिरिडीह झंडा मैदान में झामुमो के जिला स्थापना दिवस पर आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहीं थीं. सार्वजनिक राजनीतिक जीवन में आने की घोषणा के साथ उन्होंने भावपूर्ण भाषण दिया.

Kalpana Soren Active In Politics At Giridih Jmm Foundation Day
कल्पना सोरेन अब सक्रिय राजनीति में.

कल्पना सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन को षड्यंत्र रचकर जेल भेजा गया है. विरोधियों की सोच काफी घटिया है. दिल्ली वालों के अंदर दिल धड़कता ही नहीं है. वे आदिवासियों, दलितों व अल्पसंख्यकों को कीड़ा समझते हैं. जब सरकार नहीं झुकी, तो हेमंत सोरेन को कुर्सी छोड़ने के लिए बाध्य किया गया.

Kalpana Soren Active In Politics At Giridih Jmm Foundation Day
हाथ लहराते हुए मंच पर आईं कल्पना सोरेन.

कल्पना सोरेन ने कहा कि सरकार में शामिल लोगों ने उनकी साजिश को सफल नहीं होने दिया और उन्हें परास्त किया. कल्पना ने कहा कि झारखंडी टूटेंगे नहीं और झारखंड झुकेगा नहीं. कहा कि हेमंत सोरेन का अपराध क्या था?

Kalpana Soren Active In Politics At Giridih Jmm Foundation Day
कल्पना सोरेन ने इस तरह मुस्कुराकर लोगों का किया अभिवादन.

उन्होंने कहा कि झारखंड विधानसभा में पिछड़ों के लिए पारित 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाना या 1.36 लाख करोड़ रुपए का बकाया मांगना. या सरना धर्म कोड को लागू करना. या स्थानीय नीति लागू करवाना या किसानों का ऋण माफ कराना.

Kalpana Soren Active In Politics At Giridih Jmm Foundation Day
मंच से सभा को कल्पना ने किया संबोधित.

बहू का प्यार दिया, अब बेटी बनने को तैयार हूं

कल्पना सोरेन ने कहा कि आपका प्यार और स्नेह देखकर आज मुझे ताकत मिल रही है. 3 मार्च को मेरा जन्मदिन था. मैं जेल गयी थी. वहां भी हेमंत सोरेन जी ने मेरे कंधे पर हाथ रखकर कहा कि कभी घबराना नहीं.

Kalpana Soren Joins Active Politics
कल्पना सोरेन हुईं भावुक.

आज आपलोगों ने भी घबराना नहीं का नारा देकर मुझे ताकत दी है. ढोल-नगाड़े की आवाज सुनकर महसूस होता है कि आपलोग हेमंत सोरेन को दिल में रखते हैं. आपलोगों ने मुझे बहू का प्यार दिया है. मैं बेटी बनने के लिए तैयार हूं.
लोगों में आक्रोश है, मेरे तन-मन में भी आग लगी है.

Kalpana Soren Joins Active Politics
आंसू छिपाने की बहुत कोशिश की कल्पना ने.

कल्पना सोरेन ने कहा कि वर्ष 2019 में विधानसभा का चुनाव हुआ. जनादेश मिलने के बाद हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनी. तभी से इसे गिराने की साजिशें रची जा रहीं थीं. लोगों में इस बात को लेकर काफी आक्रोश है. मेरे तन-मन में भी आग लगी हुई है.

Kalpana Soren Active In Politics At Giridih Jmm Foundation Day
हाथ जोड़कर लोगों से मांगा आशीर्वाद.

भाषण के दौरान कई बार छलके आंसू, लोग हुए भावुक

भाषण के दौरान कल्पना सोरेन की आंखों से कई बार आंसू छलके. कहा कि मैं भारी मन से आपके सामने खड़ी हूं. एक पिता के रूप में मेरे ससुर व मेरी सासू मां चिंतित हैं. उनकी तबीयत भी इन दिनों खराब है.

Kalpana Soren Joins Active Politics
आंसू नहीं रोक पाईं हेमंत सोरेन की पत्नी.

कल्पना ने कहा कि मुझे लगा था कि मैं आंसू रोक लूंगी, लेकिन आपका प्यार देखकर मैं अपने आंसू नहीं रोक पा रही. उनकी आंखों में आंसू देख वहां मौजूद लोग भी भावुक हो गये और आक्रोशपूर्ण नारेबाजी शुरू कर दी.

Kalpana Soren Joins Active Politics
कल्पना सोरेन ने आंखों से आंसू पोंछे, तो कई लोग रो पड़े.

कल्पना सोरेन के आंसू देख गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू भी खुद को रोक नहीं पाये. माइक लेकर नारे लगाने शुरू कर दिए. कहा- जेल का ताला टूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा. शिबू सोरेन मत घबराना, तेरे साथ है पूरा जमाना…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें