15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल्पना सोरेन ने 14.32 करोड़ की पांच योजनाओं का किया शिलान्यास

गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने मंगलवार को गिरिडीह प्रखंड के खावा में 14.32 करोड़ की लागत से बनने वाली पांच योजनाओं का शिलान्यास किया. इनमें एक पुल और चार सड़कों का निर्माण होना है.

गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने मंगलवार को गिरिडीह प्रखंड के खावा में 14.32 करोड़ की लागत से बनने वाली पांच योजनाओं का शिलान्यास किया. इनमें एक पुल और चार सड़कों का निर्माण होना है. शिलान्यास कार्यक्रम में गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह भी मुख्य रूप से मौजूद थे. उन्होंने विशेष प्रमंडल से तीन करोड़ 14 लाख की लागत से बनने वाले ग्राम पिंडाटांड़ के मोतीलेदा के बीच बड़का नदी पर पुल निर्माण कार्य, गिरिडीह प्रखंड के कजरो मध्य विद्यालय से परियाना कजरो रोड तक एक करोड़ 22 लाख की लागत से बनने वाले पथ निर्माण, दो करोड़ 79 लाख की लागत से बनने वाले गिरिडीह प्रखंड के नावाडीह बासदेव कोल के घर से टिटोया तक पथ निर्माण, तीन करोड़ चार लाख की लागत से गिरिडीह प्रखंड के बेकोलालपुर से सरकबाद होते हुए सिंदवरिया पंचायत भवन तक पथ निर्माण, चार करोड़ 13 लाख की लागत से बनने वाले गिरिडीह प्रखंड अंतर्गत मुख्य राज्य मार्ग से आरईओ रोड भाया पंचायत भवन खावा तक पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के कार्यकाल में निरंतर जनता के विकास कार्य किये जा रहे हैं. कहा कि इन योजनाओं का निर्माण होने से लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी. कहा कि राज्य सरकार आधारभूत संरचना को विकसित कर रही है. बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आज कई योजनाओं का शिलान्यास किया गया है. निर्माण कार्य पूर्ण होने से जनता को सुविधा होगी. कहा कि बारिश होने से तालाब व खेतों में पानी भरा हुआ है. खेतों में रोपाई का कार्य चल रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सीएम मंईयां सम्मान योजना चालू किया है. महिलाओं को प्रत्येक माह एक हजार रूपये की राशि मिलेगा. ताकि वह आत्म सम्मान के साथ जी सके.

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के शिविर में पहुंचीं कल्पना

गिरिडीह. गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन मंगलवार को गिरिडीह सदर प्रखंड अंतर्गत तेलोडीह, जीतपुर, सेनादोनी व खावा पंचायत में आयोजित मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के शिविर में पहुंची. यहां पर उन्होंने महिला लाभुकों से संवाद किया. साथ ही उनकी समस्याओं से अवगत हुई. महिलाओं ने सर्वर स्लो रहने से हो रही परेशानी से उन्हें अवगत कराया. इस पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार तकनीकी समस्या को दूर करने की कोशिश में है. जल्द ही इस समस्या को दूर कर लिया जायेगा. कहा कि अर्हता रखने वाली हरेक महिलाओं को उक्त योजना का लाभ मिलेगा. हेमंत सोरेन सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है. उन्होंने विभिन्न शिविरों में पहुंचकर वहां पर मौजूद महिलाओं से संवाद किया. साथ ही आवेदन के ऑनलाइन प्रक्रिया को भी देखी. मौके पर गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, प्रखंड अध्यक्ष अनवर अंसारी, मुखिया मो. शब्बीर, बीरबल मंडल, बालेश्वर यादव, मोहन मंडल, लेखो मंडल, बासुदेव रविदास, बिजू वर्मा, नागेश्वर मंडल, राजू यादव, अजय मरांडी, रिजवाना प्रवीण समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें