Loading election data...

कल्पना सोरेन ने की मां दुर्गे की पूजा-अर्चना

कल्पना सोरेन ने की मां दुर्गे व श्रीराम जानकी की पूजा अर्चना

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 11:22 PM

गिरिडीह.

पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन ने मंगलवार को गिरिडीह में मां दुर्गे व श्रीराम जानकी की पूजा-अर्चना की. सर्वप्रथम कल्पना सोरेन गांधी चौक स्थित श्रीश्री छोटकी दुर्गा मंडप पहुंचीं. चैती दुर्गापूजा के महाअष्टमी के मौके पर उन्होंने श्रद्धा भाव के साथ मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की. वह यहां पर लगभग पंद्रह मिनट रुकीं. मां दुर्गा से आशीर्वाद मांगी. इसके बाद वह बड़ा चौक स्थित श्रीराम जानकी मंदिर पहुंचीं. यहां पर वह श्रीराम जानकी व बजरंगबली की पूजा-अर्चना की. दोनों स्थानों पर उन्होंने फूल-माला व प्रसाद चढ़ाया. साथ ही मत्था टेका. इस मौके पर उनके साथ गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू भी मौजूद थे. वकालतखाना पहुंच अधिवक्ताओं से कीं मुलाकात : कल्पना सोरेन ने गिरिडीह वकालतखाना पहुंच कर अधिवक्ताओं से मुलाकात की. यहां पर अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा समेत अन्य अधिवक्ताओं ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. श्री सिन्हा ने उन्हें पूरे वकालतखाना का भ्रमण कराया. साथ ही अधिवक्ताओं से मुलाकात करायी. वह यहां पर लगभग एक घंटे तक रहीं. इस मौके पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय, विशाल आनंद, परमेश्वर मंडल, सूरज नयन, परवेज आलम, त्रिपुरारी प्रसाद बक्सी, मुस्लिम अंसारी, शैलेश कुमार, अमित कुमार, दीपक कुमार, दशरथ प्रसाद, जयप्रकाश राय, कपिलदेव चौधरी, दीपक सिन्हा, अर्जुन प्रसाद, मीता ठाकुर, सुनीता शर्मा समेत कई अधिवक्ता मौजूद थे. इसके बाद कल्पना बेंगाबाद के लिए रवाना हो गयीं.

Next Article

Exit mobile version