Giridih Crime: गिरिडीह के कमल ज्वेलर्स से 21 लाख के सोने-चांदी के जेवरात और कैश की चोरी, जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम

Giridih Crime: गिरिडीह के कमल ज्वेलर्स से 21 लाख के सोने-चांदी के जेवरात और कैश की चोरी की गयी है. गिरिडीह-बेंगाबाद मुख्य मार्ग पर सिहोडीह स्थित दुकान को पर्दे से ढंक कर घटना को अंजाम दिया गया है.

By Guru Swarup Mishra | January 3, 2025 9:14 PM

Giridih Crime: गिरिडीह, विष्णु स्वर्णकार-गिरिडीह में चोरों का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. अपराधी रोजाना कोई न कोई चोरी की घटना को अंजाम दे ही दे रहे हैं. गिरिडीह के लोग अब डरे-सहमे नजर आ रहे हैं. अपराधी कहीं डकैती तो कहीं पर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि इन्हें अब पुलिस का भी भय नहीं है. ऐसा ही मामला शुक्रवार को सामने आया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह मेन रोड में स्थित कमल ज्वेलर्स नामक एक दुकान से चोरों ने लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ किया है. यह घटना सिहोडीह निवासी मनोज स्वर्णकार के पुत्र सतीश स्वर्णकार के कमल ज्वेलर्स में घटी है. रोज की तरह सतीश अपनी दुकान बीते गुरुवार को रात करीब 8:30 बजे बंद कर अपने बगल में स्थित घर चले गये थे. शुक्रवार की सुबह करीब 9:30 बजे जब इनके चाचा दुकान के बगल में स्थित अपनी मेडिकल शॉप खोलने आये तब उन्होंने देखा कि ज्वेलरी दुकान का शटर आधा खुला हुआ है और पर्दा से ढंका हुआ है. इसके बाद उन्होंने इस बात की जानकारी अपने भतीजे (संचालक) के साथ अन्य लोगों को दी.

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस


अंदर जाने के बाद पाया गया कि दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा था और अंदर में रखी तिजोरी गिरी हुई थी, जिसमें रखे सोने और चांदी के जेवरात जिसकी कीमत 18 लाख है. उसमें रखा कीमती ग्रह रत्न लगभग 1 लाख 50 हजार का और 1 लाख 50 हजार नगद गायब था. घटना की सूचना के बाद वहां पर काफ़ी लोगों की भीड़ जुट गई और घटना की जानकारी मुफस्सिल पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह, एसआई संजय कुमार, एसआई नीलिमा कुमार, एएसआई शिव संकर पासवान समेत पुलिस के कई जवान मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए.

फॉरेंसिक टीम कर रही है जांच


घटना की सूचना के बाद पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलवाया है. फॉरेंसिक टीम दुकान के अंदर जाकर एक एक चीज़ों की बारीकी से जांच कर रही है. बताया गया कि फॉरेंसिक टीम के द्वारा जांच करने पर कुछ विशेष चीज़ें नहीं मिल पाई है, लेकिन उन्हें दो लोगों के फिंगर प्रिंट मिलने की बात सामने आ रही है. फिंगर प्रिंट की जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट पता चल पायेगा.

टीम गठित कर घटना के उद्भेदन का प्रयास तेज : एसडीपीओ


सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने बताया कि घटना के बाद उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है. पुलिस सभी तकनीकी समेत अन्य पहलुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है. कहा कि फोरेंसिक टीम का भी सहारा लिया गया है. शीघ्र ही पुलिस घटना का उद्भेदन कर लेगी.

ये भी पढ़ें: ACB ने शुरू की रांची सीओ की संपत्ति की जांच, रिश्वत लेते गिरफ्तार मुंशी राम को भेजा गया जेल

Next Article

Exit mobile version