अज्ञात व्यक्ति ने दिया धक्का, तो चलती ट्रेन से नीचे गिरा था कान्हू
देवरी प्रखंड के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के कोयरीडीह गांव के प्रवासी श्रमिक कान्हू मरांडी (33) वर्ष की मौत की घटना से गांव में मातम पसर गया है.
देवरी प्रखंड के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के कोयरीडीह गांव के प्रवासी श्रमिक कान्हू मरांडी (33) वर्ष की मौत की घटना से गांव में मातम पसर गया है. आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम जिला अंतर्गत तिलारू रेलवे स्टेशन के समीप नर्सन वन पेटा गांव के पास ट्रेन से धक्का दिए जाने से हुई मौत की घटना के बाद रविवार की सुबह में श्रमिक कान्हू का शव गांव पहुंचा तो गांव का माहौल गमगीन हो गया. पीड़ित परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. मुखिया विनोद हेंब्रम ने मृतक के शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी.
मृतक की पत्नी ने सुनायी आपबीती, सामान चोरी होने के बाद लौट रहे थे घर
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक प्रवासी श्रमिक कान्हू मरांडी की पत्नी अनीता बेसरा के मुताबिक अपने दोनो बच्चों को तिलकडीह पंचायत के कोयरीडीह स्थित घर पर छोड़कर पति-पत्नी मजदूरी के लिए केरल जा रहे थे. सोमवार 8 जुलाई को घर से निकलने के बाद धनबाद से ट्रेन पकड़कर केरल के लिये रवाना हुए. केरल जाने के क्रम में ट्रेन में सामान का बैग चोरी हो जाने के बाद वे लोग विजय नगरम रेलवे स्टेशन पर उतर गए. बैग में रखा पैसा, कपड़ा, पहचान पत्र आदि चोरी हो जाने को लेकर वापस घर लौटने के लिए विजय नगरम से भुवनेश्वर जानेवाली विशाखापट्टनम-पलासा एक्सप्रेस पर सवार हुए थे. बुधवार 10 जुलाई की रात्रि में ट्रेन में गेट के पास कान्हू को अज्ञात व्यक्ति ने धक्का दे दिया. इससे वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गया. वहां से पलासा स्टेशन पर उतरने के बाद आरपीरफ को घटना को जानकारी देने पर पता चला कि कान्हू की मौत हो गयी है.
लोगों व प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
पति की मौत की घटना से आहत अनीता बेसरा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. रो-रो कर उसका बुरा हाल है. अनीता को पति की मौत के सदमे के अलावा अपने दोनों बच्चों के भरण पोषण की चिंता भी खाये जा रही है. प्रशासन के साथ ही लोगों से मदद की गुहार लगाते हुये अनीता बेसरा ने बच्चों की भरण पोषण के लिए उसे रोजगार उपलब्ध करवाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है