Loading election data...

रेलवे फाटक पर जाम से कांवरिया परेशान

रांची-दुमका सड़क पर सरिया स्थित रेलवे गुमटी 20 बी (3 टी) के पास लगने वाली जाम से यहां के लोगों को काफी परेशानी होती है. इन दिनों सुल्तानगंज जाने वाले कांवरिया जाम में फंसकर काफी परेशान दिखते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 11:40 PM

सरिया. रांची-दुमका सड़क पर सरिया स्थित रेलवे गुमटी 20 बी (3 टी) के पास लगने वाली जाम से यहां के लोगों को काफी परेशानी होती है. इन दिनों सुल्तानगंज जाने वाले कांवरिया जाम में फंसकर काफी परेशान दिखते हैं. दिल्ली-कोलकाता रेल मार्ग पर स्थिय यह फाटक प्रत्येक पांच-सात मिनट में बंद हो जाता है. इस दौरान सड़क गुजरने वाले छोटे-बड़े वाहन सड़क पर खड़े हो जाते हैं. कुछ ही देर में वाहनों की लंबी कतार लग जाती है. इससे जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. इस जाम में दो पहिया वाहन चालक जल्दी निकलने के चक्कर में सड़क के दोनों ओर खड़े हो जाते हैं. फाटक खुलने के बाद दोनों ओर के लोग आपस में टकरा जाते हैं. इसके कारण जाम से निकलने में लोगों को काफी समय लग जाता है. जब तक वाहन निकले, तब तक दूसरी ट्रेनों के आने का समय हो जाता है और फाटक बंद कर दिया जाता है. इन दिनों सुल्तानगंज जाने वाले कांवरिया वाहनों की संख्या काफी बढ़ गयी है. इतनी अधिक गाड़ियां चलती हैं कि लोगों को सड़क के इस पार करने में भी परेशानी होती है. इस जाम से स्थायी रूप से मुक्ति के लिए केंद्र व झारखंड सरकार के संयुक्त प्रयास से रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण करवा रही है. इसको लेकर विवेकानंद मोड़ के समीप वाहनों के आने-जाने के लिए दोनों ओर वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है. लेकिन, अगल-बगल के दुकानदार अपने दुकानों का बेंच, कुर्सी सहित अन्य सामग्री सड़क किनारे (फुटपाथ पर) लगा देते हैं. टैक्सी स्टैंड नहीं होने के कारण भी लोग अपने वाहनों को इस व्यस्ततम सड़क के किनारे लाकर खड़ा कर देते हैं. वहीं कभी रेलने मालगाड़ियों का गुड्स शेड में संटिंग कराती है. इसके कारण जाम की समस्या और अधिक बढ़ जाती है. इससे मुक्ति पाने हेतु आरपीएफ तथा स्थानीय पुलिस प्रशासन कभी-कभार रेलवे फाटक के पास पहुंचकर ट्रैफिकि व्यवस्था को सुधारती है. प्रशासन के हटने के बाद पुनः वही स्थिति हो जाती है. पूर्व में खासकर सावन महीने में कांवरियों की सुविधा के लिए प्रशासनिक पहल की जाती थी, लेकिन इस वर्ष इस प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं रहने से जाम की स्थिति बदतर हो गयी है. कांवरिया काफी परेशान हो रहे हैं.

क्या कहते हैं एसडीपीओ

इस संबंध में सरिया एसडीपीओ धनंजय कुमार राम ने कहा कि सरिया के मुख्य सड़क पर जाम से मुक्ति के लिए प्रशासनिक स्तर पर पहल की जायेगी. इसके लिए पुलिस मित्र/स्वयंसेवकों को लगाया जायेगा. वहीं, उन्होंने वाहन चालकों से भी निवेदन किया है कि जाम की समस्या से मुक्ति पाने के लिए वह आधी सड़क के अंदर ही अपनी बाइक को खड़ी करें. रेलवे फाटक बंद होने पर वाहन चालक दोनों ओर गाड़ी खड़ा कर देते हैं, जिससे जाम की समस्या और गंभीर हो जाती है. टेंपो-टैक्सी चालकों से भीड़ वाले इलाके में पार्किंग नहीं करने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version