Karishma Kapoor News : कल्याण ज्वेलर्स के उद्घाटन में पहुंचीं अभिनेत्री, झलक पाने को उमड़े फैंस

Karishma Kapoor News: राजा हिंदुस्तानी, अंदाज अपना-अपना, दिल तो पागल है जैसी सुपरहिट फिल्मों की एक दौर की सफल व मशहूर नायिका रही करिश्मा कपूर ने अपने डांस का जलवा गिरिडीह में बिखेरा. करिश्मा कपूर बुधवार को कोर्ट रोड स्थित जिला परिषद के सामने कल्याण ज्वेलर्स शॉप का उद्घाटन करने गिरिडीह पहुंची थीं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 11:14 PM

अभिनेत्री के गिरिडीह पहुंचने पर उनकी एक झलक पाने लोग बेताब दिखे. हजारों की की भीड़ इकट्ठा हो गयी. इस कारण कुछ समय तक शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी.

सदर अस्पताल से जरासंध चौक तक आवागमन को रोकना पड़ा

इस दौरान अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने अपनी एक झलक पाने के लिए बेताब दर्शकों का खूब ख्याल रखा. लोगों का मनोरंजन किया. करिश्मा कपूर के मंच पर पहुंचते ही दर्शकों ने गर्मजोशी के साथ तालियों से उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने हीरो तू मेरा हीरो है…. गीत प्रस्तुत किया और डांस भी किया. मौके पर उपस्थित लोग झूमने लगे. कुछ देर के लिए प्रशासन को सदर अस्पताल से जरासंध चौक तक आवागमन को रोकना पड़ा. अभिनेत्री ने हाथ जोड़कर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया.

गिरिडीह वासियों से मिला भरपूर प्यार : अभिनेत्री

अपने संबोधन में अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने कहा कि गिरिडीह वासियों से बहुत प्यार मिला. कहा कि यहां के लोगों ने मेरा दिल जीत लिया. जब भी मौका मिलेगा तो गिरिडीह जरूर आउंगी. कहा कि यहां के लोग बहुत अच्छे हैं. इधर, अभिनेत्री के गिरिडीह पहुंचने की सूचना पर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे. भीड़ को संभालने के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग भी की गयी थी. हालांकि भीड़ को नियंत्रित करने में प्रशासन को काफी मशक्कत भी करनी पड़ी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version