Giridih News: जेइइ मेंस में कर्तव्य कुमार ने हासिल किये 98.56 परसेंटाइल
Giridih News: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से इंजीनियरिंग काॅलेजों में दाखिले के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेंस -2025 में सदर प्रखंड के बदडीहा निवासी उदय विश्वकर्मा के पुत्र कर्तव्य कुमार ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 98.56 परसेंटाइल हासिल किया है.
जेइइ मेंस में 98.56 परसेंटाइल हासिल करने वाले कर्तव्य कुमार की मां रेणु देवी, पिता उदय विश्वकर्मा समेत परिजन व दोस्तों में खुशी का माहौल है. कर्तव्य कुमार ने बताया कि उन्होंने गिरिडीह स्थित होली क्रॉस स्कूल से दसवीं करने के बाद रांची के मारवाड़ी कॉलेज से इंटर की पढ़ाई पूरी की. बताया कि वे कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहते हैं. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और विद्यालय व कोचिंग के शिक्षकों को दिया है. कर्तव्य के पिता उदय विश्वकर्मा ने कहा कि कर्तव्य पढ़ाई के प्रति काफी मेहनती रहा है. पूरा भरोसा था कि वह बेहतर परिणाम हासिल करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है