बगोदर.
बगोदर प्रखंड बेको के शमीम अख्तर की पुत्री कासफा जबीं ने सीबीएसइ की 10वीं बोर्ड परीक्षा में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. कासफा के पिता छोटे-मोटे व्यवसायी व माता गृहिणी हैं. कासफा ने अंग्रेजी में 85, हिंदी में 89, गणित में 95, साइंस में 92, सोशल साइंस में 99, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी में 86 अंक हासिल किया है. कासफा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है. बताया कि वह डॉक्टर बनकर गरीबों की सेवा करना चाहती है. कहा कि सफलता के लिए कड़ी मेहनत जरूरी है. बताया कि वह करीब आठ से दस घंटे पढ़ाई करती है.ज्योति ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परिवार का बढ़ाया मान – बगोदर.
सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में बगोदर के जमुनिया हेसला की ज्योति कुमारी ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. ज्योति ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजन और माता-पिता को दिया है. उसके पिता अनिल कुमार गुप्ता ऑटो चालक हैं. मां इंदु देवी गृहिणी है और खेती-किसानी का काम करती है. छात्रा ने बताया कि विद्यालय के सभी शिक्षकों ने बेहतर मार्ग दर्शन किया. ज्योति आगे की पढ़ाई को जारी रखते हुए चिकित्सा के क्षेत्र में जाना चाहती है ताकि गरीबों की सेवा कर सके. ज्योति को अंग्रेजी में 89, हिंदी में 92, गणित में 95, विज्ञान में 93, सामाजिक विज्ञान में 96 अंक मिले हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है