17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी तकनीक से संवरेगी कस्तूरबा विद्यालय की सूरत

बेंगाबाद के कस्तूरबा विद्यालय की सूरत जल्द ही बदलने वाली है. यहां पर प्रयोग के तौर पर नयी तकनीक (एलजीएफएस) के इस्तेमाल से छात्रावास व एकेडमिक भवन के ऊपरी तल पर कमरों का निर्माण कराया जायेगा.

छात्रावास के साथ एकेडमिक कक्ष की समस्या होगी दूर

4.86 करोड़ की लागत से पूरा होगा काम

बेंगाबाद.

बेंगाबाद के कस्तूरबा विद्यालय की सूरत जल्द ही बदलने वाली है. यहां पर प्रयोग के तौर पर नयी तकनीक (एलजीएफएस) के इस्तेमाल से छात्रावास व एकेडमिक भवन के ऊपरी तल पर कमरों का निर्माण कराया जायेगा. छात्राओं के लिए दो मंजिला शौचालय का निर्माण होगा. यहां पर हाइटेक किचन भी बनेगा. इसके साथ-साथ यहां पर पठन-पाठन का कार्य संभाल रहे शिक्षिकाओं को आवास की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तीन मंजिला क्वार्टर का भी निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. झारखंड शिक्षा परियोजना काउंसिल की ओर से निर्माण कार्य में लगभग पांच करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद कस्तूरबा विद्यालय की सूरत में बदल जायेगी.

पहली बार हो रहा है नयी तकनीक का प्रयोग

बताया जाता है कि शिक्षा का बेहतर माहौल देने के लिए साउथ इंडिया की तर्ज पर बेंगाबाद कस्तूरबा विद्यालय में लाइट गेज फ्रेम स्ट्रक्चर (एलजीएफएस) तकनीक का इस्तेमाल बतौर प्रयोग के तौर पर शुरू किया गया है. इसमें नीचे के भवनों व निर्माण कार्य को भारी भार दिये बगैर फ्रेम स्ट्रक्चर से कमरों का निर्माण कराया जायेगा. कमरों के निर्माण कार्य में ईट, सीमेंट, बजरी, छड़ का इस्तेमाल नहीं होगा. इसके स्थान पर स्टील के फ्रेम के सहारे आकर्षक कमरों का निर्माण कराया जायेगा. महत्वपूर्ण बात यह है कि जितने कमरे नीचे के तल में बने हैं, उतना ही कमरा छात्रावास और एकेडमिक भवन के ऊपरी तल में इस तकनीक से बनाया जायेगा. निर्माण कार्य में भी समय की काफी बचत होगी. निर्माण कार्य पूर्ण होने से यहां अध्ययनरत छात्राओं को रहने के साथ छात्रावास की समस्या भी दूर हो जाएगी.

हाइटेक होगा शौचालय, स्नानागार व किचन शेड

इस विद्यालय में वर्ग छह से 12वीं तक की कक्षाएं संचालित होती है. यहां 481 बच्चियां अध्ययनरत हैं. छात्राओं के अनुपात में वर्ग कक्ष व आवासीय कक्ष की सुविधा मिल सके, इसको ध्यान में रखते हुए विभाग की पहल हुई और अब इस दिशा में कार्य भी शुरू किया गया है. वर्ग कक्ष, आवासीय कक्ष के साथ यहां पर हाइटेक किचन शेड, स्नानागार व शौचालय बनाया जा रहा है. दो मंजिला स्नानागार, शौचालय व किचन शेड बन रहा है, ताकि बच्चियों को परेशानी नहीं हो. वहीं, यहां शिक्षण कार्य को संपन्न करने वाली शिक्षिकाओं के लिए तीन मंजिला आवासीय भवन में 6 फ्लैट का निर्माण कार्य शुरू किया गया है.

क्या कहते हैं अधिकारी

निर्माण कार्य की निगरानी कर रहे कनीय अभियंता अरविंद कुमार का कहना है कि कस्तूरबा विद्यालय में एकेडिमिक भवन और छात्रावास का निर्माण कार्य शुरू किया गया है. नयी तकनीक क्षेत्र के लिए यूनिक होगा. वहीं, इससे बेहतर माहौल भी बनेगा. कहा दो मंजिला शौचालय, स्नानागार, किचन शेड के साथ शिक्षिकाओं के लिए तीन मंजिला आवासीय भवन का निर्माण होने से यहां की सूरत भी बदल जायेगी. कहा निर्माण कार्य में 4.86 करोड़ खर्च किये जाएंगे. इधर, संवेदक बंटी सिंह का कहना है कि निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. निर्धारित अवधि में कार्य संपन्न कर विभाग को सौंप दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें