सभी मशीनरी को सक्रिय रखें : डीसी

लोकसभा आम निर्वाचन व गांडेय विधानसभा उप चुनाव 2024 को लेकर गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने इवीएम वेयर हाउस, स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल आदि का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 11:15 PM

तैयारी. इवीएम वेयरहाउस, स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिये कई निर्देश

गिरिडीह.

लोकसभा आम निर्वाचन व गांडेय विधानसभा उप चुनाव 2024 को लेकर गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने इवीएम वेयर हाउस, स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल आदि का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया. सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इस दौरान उन्होंने इवीएम वेयरहाउस, स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल में प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों व कर्मियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की क्रमवार जानकारी प्राप्त की तथा उनके दायित्व के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये. बाजार समिति, पचंबा स्थित स्ट्रांग रूम का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. इस दौरान उन्होंने सभी विधानसभावार बनाये गये स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. साथ ही वहां लगाये गये सीसीटीवी रूम और कमिशनिंग रूम का भी अवलोकन किया गया. इसके साथ ही सभी मशीनरी को सक्रिय रखने का निर्देश दिया. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी खोरीमहुआ, उप निर्वाचन पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

संवाददाता आरिफ अंसारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version