हत्या के बाद शव की निगरानी करता रहा, सुबह ग्रामीणों को दी जानकारी

देवरी थाना क्षेत्र के महेशियादिघी गांव निवासी प्रभुनाथ सिंह ने शुक्रवार की रात अपनी बेटी मंजू देनी की हत्या कर दी. वह बेटी के ससुराल नहीं जाने से परेशान था. बेटी की हत्या करने के बाद प्रभुनाथ रात भर शव की निगरानी करता रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 11:18 PM
an image

देवरी थाना क्षेत्र के महेशियादिघी गांव निवासी प्रभुनाथ सिंह ने शुक्रवार की रात अपनी बेटी मंजू देनी की हत्या कर दी. वह बेटी के ससुराल नहीं जाने से परेशान था. बेटी की हत्या करने के बाद प्रभुनाथ रात भर शव की निगरानी करता रहा. हत्या की भनक ग्रामीणों को भी नहीं लगी. शनिवार की सुबह जब गांव के लोग सोकर उठे, तो आरोपी प्रभुनाथ ने स्वयं ग्रामीणों को जानकारी दी कि उसने बेटी की हत्या कर दी. घटना की जानकारी होने के बाद भी लोग आरोपी के घर के अंदर जाने से डर रहे थे. शनिवार की सुबह सात बजे देवरी थाना पुलिस की टीम महेशियादिघी स्थित आरोपी के घर पहुंची. इसके बाद आसपास के घरों के लोग आरोपी के आंगन में गये. आंगन का दृश्य देख लोग दंग रह गये. जिस निर्ममता से हत्या की गयी थी, वह देख लोग सहम गये.

छपरा का रहनेवाला है प्रभुनाथ

प्रभुनाथ ने बताया कि वह मूल रूप से छपरा ( बिहार ) के दाउदपुर थाना क्षेत्र के तकतबरवां गांव रहनेवाला है. पिछले 50 वर्षों से अधिक समय पूर्व से वह महेशियादिघी में रह रहा है. उसके पांच बच्चों में दो पुत्र व तीन पुत्री है. तीन बेटियों में दूसरी बेटी मंजू के ससुराल नहीं जाने से वह काफी परेशान था. तरह-तरह की बातों को सुनकर उसे गुस्सा आता था.

पंद्रह दिन पूर्व गांव आयी थी मंजू

मंजू देवी अपने बेटी के साथ सूरत में रहती थी. लेकिन, वह अक्सर महेशियादिघी आना-जाना करती थी. घर की जमीन की विवाद को निबटाने के लिए मंजू 11 जुलाई को महेशियादिघी आयी थी. दो दिन पूर्व गांव में हुई बैठक में जमीन से संबंधित विवाद का निबटारा हो गया था. शनिवार 27 जुलाई को मंजू वापस सूरत जाने वाली थी. जमीन से संबंधित विवाद का निबटारा हो जाने के बाद शुक्रवार की शाम में उसके पिता प्रभुनाथ से कहासुनी हो गयी. रात में दुबारा विवाद होने पर पिता ने उसकी हत्या कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version