-सोलर युक्त टंकी खराब होने से केवट टोला की 500 आबादी प्यासी

सदर प्रखंड अंतर्गत परसाटांड़ पंचायत के केवट टोला में लगी सोलर युक्त पानी टंकी बीते एक वर्ष से बंद पड़ी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2024 5:02 PM

पिछले एक वर्ष से जलसंकट का सामना कर रहे हैं ग्रामीण पानी के लिए जाना पड़ता है दूसरे गांव गिरिडीह. सदर प्रखंड अंतर्गत परसाटांड़ पंचायत के केवट टोला में लगी सोलर युक्त पानी टंकी बीते एक वर्ष से बंद पड़ी है. इस कारण लोगों को जलसंकट का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण कृष्णा मल्लाह, अभिषेक मल्लाह, विक्रम मल्लाह, किशन मल्लाह, विक्की मल्लाह ने बताया कि पानी टंकी खराब होने की सूचना जनप्रतिनिधि व पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को दी गयी, बावजूद इसे अभी तक ठीक नहीं किया गया है. बताया कि टोले की आबादी करीब 500 के करीब है. यहां पानी की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है. पानी के लिए दूसरे गांव जाना पड़ता है, जहां पहले से ही भीड़ लगी रहती है. मुखिया कुंती देवी ने कहा कि केवट टोला में खराब पड़ी सोलर युक्त पानी टंकी के बारे में जानकारी विभागीय अधिकारियों को दी गयी थी. बावजूद ठीक कराने की दिशा में कोई पहल नहीं की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version