16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News :खंडोली है पर्यटन स्थल, नहीं फैलायें कचरा

Giridih News :बेंगाबाद बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू ने रविवार को खंडोली पर्यटन स्थल में दुकान का संचालन करने वाले दुकानदारों के साथ बैठक की. इस दौरान ठेले, गुमटी, होटल व अन्य अस्थायी दुकान चलाने वाले दुकानदारों से खंडोली पर्यटन स्थल को साफ सुथरा रखने का निर्देश दिया.

बीडीओ ने दुकानदारों के साथ की बैठक

बेंगाबाद बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू ने रविवार को खंडोली पर्यटन स्थल में दुकान का संचालन करने वाले दुकानदारों के साथ बैठक की. इस दौरान ठेले, गुमटी, होटल व अन्य अस्थायी दुकान चलाने वाले दुकानदारों से खंडोली पर्यटन स्थल को साफ सुथरा रखने का निर्देश दिया. कहा कि खंडोली पर्यटन स्थल काफी लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. यहां नित्य पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है.

दुकान के बाहर रखें डस्टबीन

पर्यटन स्थल घूमने आने वाले पर्यटक दुकानों से आवश्यक सामानों की खरीदारी भी करते हैं. ऐसे में दुकान का संचालन कर रहे दुकानदार साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखे. अपने अपने दुकान के बाहर डस्टबीन रखें. ताकि ग्राहक सही स्थान पर कचरे को फेंक सके. बीडीओ ने सख्त निर्देश देते हुए कहा जिस दुकान के पास कचरा डब्बा जांच पड़ताल में नहीं पाया गया, वैसे दुकानदारों से सख्ती से प्रशासन निपटेगी. इसके अलावे पर्यटकों को भी बीडीओ ने कचरा इधर-उधर नहीं फेंकने की अपील की.

कचरे से होगा पर्यटकों को नुकसान

कहा कचरे से पर्यटकों को ही नुकसान होगा. इसके बाद बीडीओ पार्क के दूसरे किनारे पर पहुंचे जहां पिकनिक मना रहे पर्यटकों से मिलकर कचरा को इधर उधर फेंककर पर्यटन स्थल को गंदा नहीं करने की सलाह दी. कहा इससे दूसरे दिन आने वाले पर्यटकों को परेशानी होगी. कहा एक किनारे पर संवेदक की जिम्मेदारी है कि पार्क को साफ सफाई पर ध्यान देनी हैं, जबकि दूसरे किनारे पर स्वयं पर्यटकों को जिम्मेदारी रखनी है. कहा जिला प्रशासन को मामले को अवगत कराते हुए स्थानीय वोलेंटियर की व्यवस्था की बात रखी जायेगी. इस मौके पर स्थानीय मुखिया राजेंद्र प्रसाद वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता खुर्शीद अनवर हादी, संवेदक प्रमोद कुमार, पाचु मियां, मो सिराज, मुकेश कुमार सहित कई अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें