Giridih News :सैलानियों को लुभा रही खंडोली

Giridih News :गिरिडीह शहरी क्षेत्र से लगभग 12 किमी की दूरी पर अवस्थित खंडोली पर्यटक स्थल इन दिनों पर्यटकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. खंडोली पर्यटक स्थल नव वर्ष में गुलजार रहता है. यूं तो दिसंबर शुरू होने के साथ ही यहां पर कुदरत की खूबसूरती का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटक पहुंचने लगे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 10:55 PM
an image

नये साल पर रहता है गुलजार, परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं पर्यटक

गिरिडीह शहरी क्षेत्र से लगभग 12 किमी की दूरी पर अवस्थित खंडोली पर्यटक स्थल इन दिनों पर्यटकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. खंडोली पर्यटक स्थल नव वर्ष में गुलजार रहता है. यूं तो दिसंबर शुरू होने के साथ ही यहां पर कुदरत की खूबसूरती का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटक पहुंचने लगे हैं. खंडोली का प्राकृतिक दृश्य, पहाड़ और खंडोली झील देखकर लोगों का मन प्रफुल्लित हो उठता है. गिरिडीह-बेंगाबाद मार्ग के किनारे बने तोरण द्वार से प्रवेश कर लोग बाइक, चारपहिया, बस आदि से खंडोली पहुंचते हैं. खंडोली पहुंचने पर लोग पार्क में घूमते हैं. यहां पर खरगोश व हंस के विचरण का भी बच्चे व बड़े आनंद उठाते हैं. इसके अलावा लोग यहां पर घुड़सवारी के साथ ही झूले व पहाड़ पर चढ़कर एडवेंचर का आनंद उठाते हैं. परिवार के साथ खंडोली पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए यहां पर आना पहली पसंद है. यही वजह है कि ना सिर्फ गिरिडीह बल्कि हजारीबाग, धनबाद, कोडरमा से भी पर्यटक यहां पर आते हैं. यहां पर पर्यटकों के आने का सिलसिला दिसंबर माह से शुरू होकर फरवरी माह तक निरंतर चलता है. खंडोली के बगल मैदान में लोग बैठकर मनोनुकूल व्यंजन बनाते हैं और बड़े ही चाव के साथ खाते हैं. कई पर्यटक खेल-सामग्री के साथ यहां पर पहुंचते हैं और घूमने के बाद खेलकूद का भी आनंद लेते हैं. नव वर्ष में यहां पर हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं और पिकनिक का मजा लेते हैं.

बोटिंग का उठाते हैं लुत्फ

खंडोली पहुंचने वाले पर्यटक बोटिंग का अवश्य आनंद उठाते हैं. बोटिंग करने के दौरान जब लोग खंडोली झील के बीच में पहुंचते हैं तो रोमांच पैदा होता है. कई पर्यटक एक दिशा से दूसरे छोर तक पहुंचने की कोशिश करते हैं. इसकी निगरानी के लिए लीजधारक की और से जवान तैनात किये जाते हैं. बोटिंग के लिए अलग-अलग दर तय है.

साइबेरियन पक्षी हैं आर्कषण के केंद्र

दिसंबर माह में साइबेरियन पक्षी खंडोली में अपना डेरा बनाना शुरू कर देते हैं. सैकड़ों की संख्या में साइबेरियन पक्षी खंडोली झील में विचरण करते रहते हैं. साइबेरियन पंक्षी पर्यटकों के आर्कषण के केंद्र बने हुए हैं. इसे देखकर पर्यटक उत्साहित होते हैं और मन खिल जाता है. कई पर्यटकों इन्हें दाना भी खिलाते हैं. कई ऐसे लोग होते हैं जो साइबेरियन पक्षी को अपने मोबाइल व कैमरा में कैद करते हैं वहीं कुछेक विचरण करते पंक्षियों के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करते हैं. खंडोली में नौका विहार का एक अलग ही आनंद प्राप्त होता है.

पर्यटकों के लिए पूरी तरह से तैयार है खंडोली : प्रमोद कुमार

खंडोली के लीजधारक प्रमोद कुमार कहते हैं कि पर्यटकों के लिए खंडोली पर्यटन स्थल पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने बताया कि तमाम व्यवस्था को दुरूस्त कर लिया गया है. उद्यान का रंग-रोंगन कराया गया है. इस बार नये-नये झूले लगाये गये हैं. घुड़सवारी की व्यवस्था है. उद्यान में खरगोश, हंस समेत फूल-पत्ती पर्यटकों को लुभाती है. यहां पर बोटिंग की व्यवस्था को दुरुस्त कराया गया है. श्री कुमार ने बताया कि खंडोली में पुलिस पिकेट स्थापित है. पुलिस के जवान हमेशा तैनात रहते हैं. नववर्ष में प्रशासन की ओर से जरूरत के मुताबिक जवान तैनात किये जाते हैं. बताया कि स्वयं उनकी ओर से निजी तौर पर सिक्यूरिटी का इंतजाम किया गया है जो रात्रि में तैनात रहते हैं. कहा कि पर्यटकों की भीड़ ज्यादा होने की स्थिति में खंडोली जाने वाले मार्ग पर बैरियर लगाया जाता है. पर्यटकों के वाहनों को बगल के मैदान में खड़ा करने का निर्देश दिया जाता है. ताकि किसी को कोई दिक्कत ना हो. (सूरज सिन्हा, गिरिडीह)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version