फरोग ए अदब ने किया मुशायरा का आयोजन
गांडेय विधानसभा क्षेत्र के खंडोली पर्यटक स्थल में फरोग ए अदब गिरिडीह के नेतृत्व में पिकनिक व मुशायरा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता संस्था के सरपरस्त हाफिज रियाज फैसल तथा संचालन शायर व नकीब सरफराज चांद ने किया. मौके पर कवि सह शायर तस्सवुर वारसी, शादाब अली खान, जावेद हुसैन जावेद, राशीद जमील, सद्दाम हुसैन सद्दाम, इकरामुल हक वली, मुख्तार हुसैनी, हाफिज रियाज फैसल आदि ने कुदरत के दिये अनमोल तोहफे पहाड़, जंगल व नदी पर एक से बढ़ कर एक कविता पेश किया. जावेद हुसैन जावेद ने कहा कि ये वादी और पहाड़ हैं दिलगीर की तरह, खंडोली झारखंड में है कश्मीर की तरह. हाफिज रियाज फैजल ने प्रकृति की लज्जत को डिजिटल पा नहीं सकता, हकीकत है इसको कोई झुठला नहीं सकता. कार्यक्रम को सफल बनाने में राशीद जमील, सद्दाम हुसैन सद्दाम व संस्था के सदस्यों का योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है