14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News : खरगडीहा जलापूर्ति योजना छह माह से ठप, 20 हजार की आबादी प्रभावित

Giridih News : लोग कुएं और चापाकल का पानी पीने को मजबूर

Giridih News : लोग कुएं और चापाकल का पानी पीने को मजबूर

Giridih News : छह माह से जमुआ प्रखंड की खरगडीहा जलापूर्ति योजना बंद रहने से ग्रामीणों को पानी के लिए काफी परेशानी हो रही है. इस योजना से 20 हजार लोगों को शुद्ध पेयजल मिल रहा था. जलापूर्ति बंद रहने से बड़ी आबादी प्रभावित हो रही है. यहां के लोग गुहार करके थक चुके हैं, लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है.

2017-18 में हुआ था उद्घाटन :

गौरतलब हो कि वर्ष 2017-18 में कोडरमा के पूर्व सांसद रवींद्र राय एवं तत्कालीन जमुआ विधायक केदार हाजरा ने बड़े तामझाम से योजना का उद्घाटन किया था. अपने निर्माण काल से ही खरगडीहा जलापूर्ति योजना भगवान भरोसे चल रही थी और पिछले छह माह से पूरी तरह ठप पड़ी है. यहां के लोग जनप्रतिनिधियों से लेकर पदाधिकारियों तक से गुहार लगाते रहते हैं, लेकिन कुछ सुधार की कोई गुंजाइश नहीं दिख रही है. इस योजना के तहत जमुआ प्रखंड के मिर्जागंज, बदडीहा, परगोड़ीह, मिश्रडीह, जगरनाथडीह, हेटटोला, बरतल्ला रोड समेत दर्जनों गांव की जलापूर्ति ठप है. लोग कुएं और चापाकल का पानी पीने को मजबूर हैं. स्थानीय ग्रामीण नारायण साव, विजय साव, पवन साव, प्रदीप गुप्ता, पूजा कुमारी, सीमा कुमारी, संगीता देवी, मोनू साव, पप्पू खान, बिट्टू, राधा देवी, सरोज देवी, गुड़िया कुमारी, बदडीहा के दीपक कुमार, रिया कुमारी, शांति देवी, सबिता देवी, सुजीत कुमार, लक्ष्मी, दीपक कुमार, परगोडीह के किशोरी राय, छोटन कुमार, दयानंद कुमार, मोहन तुरी, सुनील कुमार, लखपति तुरी के अनुसार इस योजना से यहां के लोगों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है. कहा कि टंकी से यदि नियमित जलापूर्ति नहीं की गई तो यहां के लोग आंदोलन को विवश हो जायेंगे.

जल्द होगा समस्या का निदान :

इस संबंध में सहायक अभियंता शिवाशीष दास ने कहा कि योजना ग्राम पंचायत के जिम्मे है. वहां ग्राम जल स्वच्छता समिति गठित है. इसमें मुखिया अध्यक्ष व जल सहिया सचिव हैं. समिति के संयुक्त खाते में जलकर शुल्क के रूप में 65 रुपये एक नल पर लेना है, ताकि ऑपरेटर को मानदेय व मरम्मत का काम कराया जा सके. कहा कि जल्द ही समस्या का निदान कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें