Giridih News :दो प्रखंडों को जोड़ने वाला खेतको पुल हुआ जर्जर

Giridih News :बगोदर प्रखंड के औरा-खेतको रोड पर जमुनिया नदी में बना पुल जर्जर हो गया है. इससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. एक ओर जहां पुल की रेलिंग क्षतिग्रस्त हो रही है. वहीं, दूसरी ओर पुल की सतह पर रॉड निकल गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 11:13 PM
an image

वर्ष 2013 में हुआ था निर्माण, कई जगहों पर निकला रॉड

बगोदर प्रखंड के औरा-खेतको रोड पर जमुनिया नदी में बना पुल जर्जर हो गया है. इससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. एक ओर जहां पुल की रेलिंग क्षतिग्रस्त हो रही है. वहीं, दूसरी ओर पुल की सतह पर रॉड निकल गया है. मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत वर्ष 2013 में पुल का निर्माण कार्य किया गया था. बता दें कि गिरिडीह व हजारीबाग जिले के दो प्रखंडों को यह पुल जोड़ता है. यहां से एक ओर की सड़क जीटी रोड औरा मोड़ से खेतको की ओर जाती है. वहीं दूसरी ओर विष्णुगढ़ प्रखंड के मड़मो गांव से एनएच जीटी रोड को जोड़ती है. इस पुल से प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों का आना-जाना होता है. दस साल पूर्व इस पुल का निर्माण हुआ था. लेकिन, पुल पांच साल बाद ही पुल की स्थिति खराब होने लगी थी.

बाइक सवार दुर्घटना को ले रहते हैं सशंकित

पुल जर्जर होने से आने जाने वाले बाइक सवारों को संभल कर चलना पड़ता है. पुल की सड़क पर दस स्थानों पर छड़ बाहर निकल आया है. इसमें बाइक के पहिये फंसने से गिरने का भय बना रहता है. वहीं, पुल रेलिंग भी कई जगहों पर टूट चुकी है. वाहन के अनियंत्रित होने पर पुल के नीचे गिरने का खथरा बना हुआ है. यदि पुल की समय रहते मरम्मत नहीं की जाती है, तो इस पुल की स्थिति और भी बिगड़ सकती है. बता दें कि इससे पूर्व इसी पुल के नीचे औरा-खेतको रोड की जमुनिया नदी में कम ऊंचाई का पुल था. लेकिन, बरसात के दिनों में इन गांव की स्थिति टापू जैसी हो जाती थी. लोगों को दूसरी सड़क से गांव जाना पड़ता था. ग्रामीणों की परेशानी देखते हुए यहां उच्च कोटि के पुल का निर्माण किया गया था. मुखिया शालीग्राम प्रसाद ने विभाग से पुल की मरम्मत करने की मांग की है, ताकि कोई बड़ी घटना ना हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version