तिसरी से अपहृत किशोरी कोलकाता से बरामद, दो गिरफ्तार
13 मार्च को किशोरी के पिता ने दर्ज करायी थी अपहरण की प्राथमिकी
By Prabhat Khabar News Desk |
April 24, 2024 12:16 AM
गिरिडीह.
तिसरी पुलिस ने थाना क्षेत्र से अपहृत एक किशोरी को कोलकाता से बरामद किया है. मामले में गावां थाना क्षेत्र के कोभरवा निवासी आफताब अंसारी और तिसरी थाना क्षेत्र के पपीलो निवासी मो. निसार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. आरक्षी अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि 13 अप्रैल को किशोरी के पिता ने तिसरी थाने में लिखित शिकायत की थी. इसमें आफताब अंसारी, एजाज अंसारी और निसार अंसारी पर किशोरवय पुत्री के अपहरण का आरोप लगाया था. पुलिस ने कांड संख्या-23/24 पर धारा 363, 366/34 के तहत प्राथमिक दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया. कांड के उद्भेदन और अपहृत छात्रा की सकुशल बरामदगी के लिए एसपी श्री शर्मा ने एक टीम का गठन किया. टीम में तिसरी थाना के पुलिस अवर निरीक्षक और अनुसंधानकर्ता नंदजी राय, अभिजीत कुमार, महिला हवलदार आरती अनीता टोप्पो और निरंजन कुमार राय को शामिल किया गया. टीम ने तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर अपहृत छात्रा की तलाश में छापेमारी शुरू की. इसी दौरान सूचना मिली कि अपहृत छात्रा पश्चिम बंगाल के कोलकाता में है. एसपी के निर्देश पर गिरिडीह से एक पुलिस टीम कोलकाता गयी और छात्रा को बरामद कर लिया. मौके से नामजद अभियुक्त आफताब अंसारी गिरफ्तार किया गया. वहीं आफताब की निशानदेही पर पपीलो से मो. निसार को गिरफ्तार किया गया.