गांडेय पुलिस ने गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमबाद गांव से अपहरण कांड के आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. आरोपी 19 वर्षीय राहुल कुमार पंडित है. जानकारी के अनुसार गांडेय थाना क्षेत्र के एक गांव से बीते 30 जून की रात्रि में एक नाबालिग लड़की शौच की बात कह बाहर निकली जो वापस घर नहीं लौटी. सुबह एक जुलाई से युवती के परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरु की. काफी खोजबीन करने के बाद भी युवती नहीं मिली तो युवती के पिता ने 4 जुलाई को गांडेय थाना में आवेदन देकर राहुल कुमार पंडित पर अपनी बेटी का अपहरण करने का आरोप लगाया. आवेदन मिलने के बाद गांडेय पुलिस ने कांड संख्या 64/24 दर्ज करते हुए जांच शुरु की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है