Loading election data...

Jharkhand News: गिरिडीह से अपहृत फार्मासिस्ट पवन कुमार सकुशल बरामद, अपराधियों ने मांगी थी 30 लाख फिरौती

झारखंड के गिरिडीह जिले से अपहृत फार्मासिस्ट पवन कुमार को सकुशल बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें बरामद कर लिया है. अपराधियों ने अपहृत युवक से 30 लाख फिरौती मांगी थी.

By Guru Swarup Mishra | June 14, 2024 3:05 PM
an image

देवरी (गिरिडीह), श्रवण कुमार: गिरिडीह जिले के जमुआ-चकाई मुख्य मार्ग से अपहृत फार्मासिस्ट पवन कुमार को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. बिरनी के पेशम से इन्हें बरामद किया गया है. अपराधियों ने 30 लाख फिरौती मांगी थी. पुलिस ने इस मामले में गंभीरता दिखाई और फार्मासिस्ट को बरामद कर लिया. बताया जा रहा है कि पुलिस ने अपहर्ताओं को भी दबोचा है, लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. पुलिस की मानें, तो जल्द पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

अपहरण के बाद अपराधियों ने मांगी फिरौती

जानकारी के मुताबिक गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र के मनकडीहा गांव निवासी पवन मेडिकल स्टोर के मालिक लक्ष्मण दास के पुत्र हैं और फार्मासिस्ट हैं. वे गुरुवार की रात में सरौन गए थे, जहां से अपनी बाइक से वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान सरौन से चतरो के बीच अपराधियों द्वारा उनका अपहरण कर लिया गया. इसके बाद अपहृत पवन के मोबाइल से अपराधियों ने उनके पिता को फोन कर फिरौती की मांग की.

छापेमारी कर पुलिस ने किया बरामद

फार्मासिस्ट पवन कुमार के अपहरण के बाद गिरिडीह की देवरी पुलिस की टीम सक्रिय हो गयी. बरामदगी के लिए पुलिस की टीम द्वारा लगातार छापेमारी की गयी. आखिरकार पुलिस ने अपहृत फार्मासिस्ट को सकुशल बरामद कर लिया.

अपहरण के बाद पूरे जिले में की गयी थी नाकेबंदी

देवरी के थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया कि फार्मासिस्ट का अपहरण किया गया था. बरामदगी के लिए छापेमारी की गयी. इधर, किडनैपिंग की सूचना मिलने के बाद गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर पूरे जिले में नाकेबंदी कर दी गयी थी. हर आने-जाने वाले वाहनों की सघन तलाशी की गयी थी. पुलिस सूत्रों की मानें, तो इस मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. हालांकि पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

Also Read: Jharkhand Cyber Crime: गिरिडीह में पुलिस के हत्थे चढ़े पांच साइबर ठग, ऐसे फंसाते थे लोगों को अपने जाल में

Exit mobile version