झंडा मैदान में हुई पार्टी की बैठक में आंदोलन की बनी रणनीति
किसान जनता पार्टी की बैठक मंगलवार को झंडा मैदान में हुई. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय कमेटी अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने की. बैठक में तिलैयाटांड़ करहरबारी के किसान संतोष बास्के द्वारा गिरिडीह सीओ व उनके सहयोगियों के विरुद्ध मुफ्फसिल थाना में की गयी शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की रणनीति बनायी गयी. संतोष ने कहा कि झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश व अपर समाहर्ता गिरिडीह नर्देश के आलोक में रजिस्टर टू के सत्यापित प्रति के लिए करहरबारी व आसपास मौजा के 100 आवेदन अंचल कार्यालय में जमा किये थे. नौ जनवरी को अंचल कार्यालय जाकर आवेदन का रिसीविंग दिखाते हुए अंचल के क्लर्क से रजिस्टर टू की सत्यापित प्रति के संबंध में जानकारी मांगी, तो उसने कहा कि एक हजार प्रति पेज कम से कम 1000 रुपये के हिसाब भुगतान करना होगा, तभी रजिस्टर टू की प्रतिलिपि मिलेगी. इसकी शिकायत सीओ से की, तो उन्होंने कहा कि रैयत और उसका आधार कार्ड लाने पर ही रजिस्टर टू मिलेगा.सीओ चेंबर में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज जांच की मांग
बैठक में सर्वसम्मति से सीओ के चेंबर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच करने व बिना रिश्वत का रजिस्टर टू उपलब्ध कराने की मांग को लेकर 21 जनवरी से अंचल कार्यालय गिरिडीह के समक्ष धरना देने का निर्णय लिया गया. बैठक में पार्टी के संरक्षक सुकुल नारायण देव, महासचिव भागीरथ राय, कार्यालय सचिव विजय कुमार, कोषाध्यक्ष छत्रधारी सिंह, संस्थापक सदस्य दासो मुर्मू, संतोष बास्के, जोशील मरांडी, एलिजाबेद मुर्मू, भरत गोप, पुष्पा मुर्मू, सदीक अंसारी, बबलू सोरेन, मदन तुरी, कुर्बान अंसारी आदि उपस्थित थे. बैठक के बाद सड़क दुर्घटना में मारे गये संदीप मुर्मू की आत्मा की शांति हेके लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है