केआइटी कॉलेज के छात्र का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को गिरिडीह के सदर एसडीओ के कार्यालय पहुंचकर बंद पड़े कॉलेज को खोलने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. कहा कि केआइटी कॉलेज किसी कारणवश बंद हो गया है. इसके कारण यहां के विद्यार्थियों को काफी परेशानी भी हो रही है. अगले महीने से परीक्षा भी शुरू होने वाली है. कॉलेज के बंद रहने से पढ़ाई भी सही से नहीं हुई है. बताया कि कॉलेज में पढ़ने वाले कई विद्यार्थी गरीब परिवार से हैं और स्क्लॉरशिप के भरोसे ही यह लोगों ने अपना नामांकन कॉलेज में करवाया था. यदि बोनफाइट का प्रमाणपत्र नहीं मिलेगा तो स्कॉलरशिप का फॉर्म नहीं भर पायेंगे और ना ही आगे की पढ़ाई कर पायेंगे. मौके पर अभाविप के कार्यकर्ता भी मौजूद थे. परिषद के जिला संयोजक उज्ज्वल तिवारी ने कहा कि बीते दो महीनों से विद्यार्थियों की पढ़ाई कॉलेज में बंद है. शीघ्र ही छात्रों के हित सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन किया जायेगा. परिषद ने मांगों से संबंधित ज्ञापन केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी को भी सौंपा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है