12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News:केआइटी का ताला तोड़ दस्तावेजों की लूटपाट

Giridih News:बेंगाबाद थाना क्षेत्र के दिघरियाकला में स्थित खंडोली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में ताला तोड़कर दस्तावेजों की लूटपाट हुई है. इस मामले में केआईटी के प्रभारी प्राचार्य प्रदीप कुमार सिन्हा ने बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है.

बेंगाबाद थाना क्षेत्र के दिघरियाकला में स्थित खंडोली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में ताला तोड़कर दस्तावेजों की लूटपाट हुई है. इस मामले में केआईटी के प्रभारी प्राचार्य प्रदीप कुमार सिन्हा ने बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. थाना में दिये गये आवेदन में प्राचार्य ने कहा है कि 13 जनवरी को लगभग साढ़े बारह बजे दो दर्जन से भी ज्यादा लोग संस्थान पहुंचे और मेन गेट का ताला तोड़कर परिसर के अंदर घुस गये. सुरक्षा गार्ड के विरोध करने पर उनके साथ मारपीट भी की गयी. परिसर में घुसने के बाद लूटपाट करने वाले लोगों ने कार्यालय का ताला भी तोड़ दिया और कई दस्तावेजों को लूटकर चले गये. हो हल्ला होने के बाद आसपास के लोग जब केआईटी संस्थान के पास पहुंचे तो लूटपाट करने वाले लोग सुरक्षा गार्ड को धमकी देकर वहां से भाग गये.

10 जनवरी को भी गार्ड के साथ की थी मारपीट

पुलिस को दिये गये आवेदन में प्राचार्य श्री सिन्हा ने कहा है कि दस जनवरी को भी लगभग चार बजे शाम ये लोग केआईटी पहुंचे थे और गार्ड के साथ मारपीट की थी. उस दिन भी ताला तोड़कर लूटपाट करने का प्रयास किया गया था, लेकिन वे सफल नहीं हुए. बताया कि कुछ लोग गुंडा तत्वों की मदद से कॉलेज के माहौल को खराब कर रहे हैं जिससे छात्र-छात्राओं के साथ-साथ वहां के कर्मचारी भी भयभीत हैं. प्राचार्य ने आवेदन में आठ नामजद और 20 अज्ञात लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.

आवेदन मिला है, मामले की जांच हो रही है : थाना प्रभारी

बेंगाबाद के थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि केआईटी के प्रभारी प्राचार्य के द्वारा संस्थान के गेट का ताला तोड़ने, लूटपाट करने और गार्ड के साथ मारपीट करने का आवेदन दिया गया है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. कहा कि जांच के बाद संबंधित लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने के उपरांत दोषियों को गिरफ्तार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें