कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से दो अभ्यर्थियों ने किया नामांकन
नाम निर्देशन की अंतिम तिथि है तीन मई
गिरिडीह.
कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से मंगलवार को कुल दो अभ्यर्थियों ने दो सेट में अपना नामांकन दर्ज कराया. इनमें मूल निवासी समाज पार्टी के अजय कृष्णा व निर्दलीय प्रत्याशी शहादत अंसारी शामिल है. यह जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अंजना भारती ने दी. उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 03.05.2024 है. बताया कि प्रतिदिन 11:00 बजे पूर्वाह्न से 03:00 बजे अपराह्न तक (सार्वजनिक अवकाश के दिनों को छोड़कर) है. बताया कि नाम वापसी की अंतिम तिथि- 06.05.2024 के अपराह्न 3:00 बजे तक है.बाइक सवार से 1.20 लाख रुपये बरामद- बेंगाबाद.
आगामी लोकसभा व गांडेय विधानसभा उपचुनाव को लेकर पुलिस की जांच अभियान में एक बाइक की जांच की गयी. इस दौरान पुलिस टीम ने बाइक(जेएच 11 एए 6151) सवार की जांच में एक लाख बीस हजार रुपये बरामद की. पूछताछ में बाइक सवार युवक राशि के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे सका. इसके बाद पुलिस ने राशि जब्त कर वरीय अधिकारियों को जानकारी दी. जांच अभियान का नेतृत्व कर रहे थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त जानकारी के अनुसार जांच टीम का गठन कर थाना के सामने वाहन जांच अभियान शुरू की किया गया. इस दौरान मंगलवार की देर शाम को बाइक सवार युवक की जांच में उक्त रुपये बरामद किये गये.लोकसभा चुनाव को ले एसडीओ-एसडीपीओ ने की बैठक-जमुआ.
कोडरमा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को खोरीमहुआ एसडीओ मनोज कुमार व एसडीओपी नीरज कुमार ने जमुआ प्रखंड के सभी थाना प्रभारी, बीडीओ व सीओ के साथ बैठक की. एसडीपीओ ने कहा कि लोकसभा चुनाव को भयमुक्त और स्वच्छ माहौल में कराने को लेकर सबसे बड़ी जिम्मेदारी पुलिस की होती है. इस दौरान असामाजिक और शरारती तत्वों पर विशेष निगरानी रखने की जरूरत है. कहा कि मतदान के पूर्व और मतदान के दिन पोलिंग पार्टी को पुरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ क्लस्टर और बूथ तक ले जाना पुलिस के लिए चुनौती रहती है. उन्होंने प्रखंड निर्वाचन सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे अपने अधीनस्थ मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित करने को कहा. खोरीमहुआ एसडीपीओ ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी को लेकर सजग रहेने का निर्देश दिया. मौके पर बीडीओ सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कामलेंद्र कुमार सिन्हा, सीओ संजय पांडेय, जमुआ के एसआइ रोहित सिंह, हीरोडीह थाना प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल, नवडीहा ओपी प्रभारी दीपक कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है