गिरिडीह.
कोडरमा लोकसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी एवं गांडेय उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा दो मई को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इसको लेकर भाजपा की ओर से पूरी तैयारी कर ली गयी है. इस संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने बताया कि नामांकन के पश्चात गिरिडीह सर्कस मैदान में जनसभा का आयोजन होगा. इसमें मुख्य रूप से यूपी के डिप्टी सीएम कैशव प्रसाद मौर्य, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, संगठन महामंत्री करमवीर सिंह समेत भाजपा से जुड़े तमाम नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. कहा कि सर्वप्रथम पार्टी के सभी कार्यकर्ता सर्कस मैदान में जुटेंगे. यहां से रोड शो के माध्यम से भाजपा प्रत्याशी समाहरणालय पहुंचेंगे और अपना नामांकन करेंगे. मौके पर कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव भी मौजूद थे.भाजपा प्रत्याशी ने चलाया जनसंपर्क अभियान -गांडेय.
गांडेय विधानसभा उप चुनाव को ले भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा ने जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान श्री वर्मा ने परमाडीह, जोगनियांटांड, मरगोमुंडा, सलैया, बांकीकला, भंडारीडीह, माथाडीह, सिंहपुर, अर्जनबाद, पर्वतपुर, गोराडीह, टिटहीचापर आदि गांवों में जाकर लोगों से मिले और आसन्न लोकसभा व गांडेय विधानसभा उप चुनाव में बढ़-चढ़ कर मतदान की अपील की. श्री वर्मा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने विकास के जो नये आयाम कायम किये हैं वह किसी भी सरकार ने नहीं की. कहा कि एक वर्ष पहले ही गांडेय विधानसभा में उपचुनाव की स्थिति पैदा करने वालों को सबक सिखाने की जरूरत है. मौके पर मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम चौधरी, प्रो अर्जुन वर्मा, सांसद प्रतिनिधि रघुनाथ यादव, प्रो. अरुण हाजरा, शंकर सिंह, सुरेंद्र लोहानी, राजू भारती, अरुण वर्मा, दाउद मियां, नासिर मियां समेत कई मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है