Giridih News : कोलकाता के कलाकारों ने झांकी से मन मोहा

Giridih News : सदर प्रखंड की महेशलुंडी पंचायत में छठ पूजा के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कोलकाता से आये कलाकारों ने लोगों को मन मोह लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 10:31 PM

सदर प्रखंड की महेशलुंडी पंचायत में छठ पूजा के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन महेशलुंडी पंचायत के मुखिया शिवनाथ साव ने किया. कहा कि गीत-संगीत मनुष्य के जीवन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है. मनोरंजन के साथ-साथ समाज को एकजुट करता है. कार्यक्रम में कोलकाता से आये कलाकारों ने छठ पूजा से संबंधित झांकी समेत भक्ति व देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अनूप साव, अनिल ठाकुर, रमेश कंधवे, राहुल साव, बासुदेव साव, किशोर यादव, प्रवीण साहू, सुधीर राणा, राजेश यादव, जगत पासवान, विनोद साव, तीर्थ यात्रा सेवा का योगदान रहा.

परसन में भक्ति जागरण में झूमे श्रद्धालु

परसन गांव में छठ पूजा के अवसर पर नवयुवक पूजा समिति ने इरगा नदी छठ घाट पर शुक्रवार की रात भक्ति जागरण का आयोजन किया. इसमें बिहार के अलावा हजारीबाग से आये गायकों ने गीत प्रस्तुत किया. आसपास के गांव के लोगों भजनों पर झूमते रहे. गायिका मनिता श्री व प्रकाश पंडित ने छठ मैया की महिमा की बखान गीतों के माध्यम से की. कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अनुज वर्मा, विकास वर्मा, सिकंदर वर्मा, सुरेश वर्मा, मोहन वर्मा, अशोक कुशवाहा, सुधीर वर्मा, सूर्यदेव वर्मा, दशरथ दास, खुभेश्वर महतो, खूबलाल वर्मा समेत ग्रामीणों ने योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version