Giridih News:कोशिलवा की टीम ने जीता खिताब
Giridih News:देवरी प्रखंड की घसकरीडीह पंचायत के पचपहरी स्थित फुटबॉल मैदान पर पचपहरी-कुंडेलवा फुटबॉल क्लब के द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट कोशिलवा की टीम ने जीत लिया.
देवरी.
देवरी प्रखंड की घसकरीडीह पंचायत के पचपहरी स्थित फुटबॉल मैदान पर पचपहरी-कुंडेलवा फुटबॉल क्लब के द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामें कोशिलवा की टीम ने जीत लिया. रविवार को खेले गये फाइनल में कोशिलवा व ब्लैक कोबरा पांडेयडीह के बीच मुकाबला हुआ. इसमें निर्धारित समय तक के खेल में दोनों टीम बराबरी पर रही. निर्धारित समय तक गोल नहीं होने पर पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया. इसमें कोशिलवा की टीम ने ब्लैक कोबरा को पराजित कर टूर्नामेंट जीत लिया. झामुमो नेत्री गीता हाजरा, कांग्रेसी नेता अनिल चौधरी, मुखिया शांति किस्कू, पूर्व मुखिया रघु मरांडी, समाजसेवी तालो मरांडी, मुस्तकीम अंसारी, मोजाहिद अंसारी ने विजेता व उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. रेफरी बर्नेश सोरेन, पौलुश मुर्मू व अरविंद हांसदा व उद्घोषक मोतीलाल थे. टूर्नामेंट संपन्न कराने में क्लब के संचालक विवेक टुडू, अध्यक्ष माइकल सोरेन, सचिव हीरा किस्कू, मनोज सोरेन, रौशन सोरेन, विनोद सोरेन, पप्पू मरांडी, शंकर सोरेन आदि सक्रिय रहे.भारी विरोध व हंगामा के बाद फाइनल मैच स्थगित
गिरिडीह.
साथी क्लब पुरानी मुहल्ला, बुढ़ियाखाद द्वारा आयोजित नौशाद अली व अब्दुल जब्बार लीडर मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच में रेफरी के एक गलत निर्णय के कारण हंगामा व विरोध के बाद स्थगित कर दिया गया. इसके बाद फाइनल में पहुंचे दोनों टीम बीच सामान्य रूप से 25-25 हजार की वितरित की गयी. फाइनल मैच मोती मुहल्ला व 16 नंबर चुंजका की टीम के बीच हो रहा था. मैच शुरू होते ही मोती मुहल्ला ने एक गोल से बढ़त बना ली. दूसरे हाफ में दोनों टीम बराबरी पर पहुंच गयी. इसके बाद 16 नंबर चुंजका टीम के एक खिलाड़ी के हाथ में बॉल स्पर्श होने के बाद भी रेफरी ने हैंडबॉल नहीं दिया. इस पर मोती मुहल्ला के खिलाड़ी व समर्थक उग्र हो गये. इस टीम के समर्थक मैदान में पहुंचकर विरोध जताते हुए हंगामा करने लगे. मोती मुहल्ला के खिलाड़ियों व समर्थकों ने मैच रेफरी पर पक्षपात करने का आरोप लगाया. इसके बाद आयोजन कमेटी ने दोनों टीमों के बीच बराबर-बराबर पुरस्कार राशि का वितरण करते हुए मैच को स्थगित कर दिया. मैच के मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद, कांग्रेस जिला कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया, इंटक के ऋषिकेश मिश्रा आदि समेत अन्य थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है