23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, गोप-ग्वालों की वेशभूषा नें शामिल हुए बच्चे

Krishna Janmashtami in Giridih: झारखंड के गिरिडीह जिले के स्कूलों में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का उत्सव मनाया गया. बच्चों ने राधा-कृष्ण का रूप धरकर लोगों का मन मोह लिया.

Krishna Janmashtami in Giridih: डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल गिरिडीह के प्रांगण में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें कक्षा एलकेजी से 5वीं तक के बच्चों ने श्रीकृष्ण, श्रीराधा, सुदामा, जानकी, वासुदेव, नंद, यशोदा समेत गोप-ग्वालों की वेशभूषा में विद्यालय आकर जन्माष्टमी मनाया. महोत्सव में बच्चों ने अपनी कला व नृत्य से सभी का मन मोह लिया.

बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं का का मंचन किया. इस दौरान भगवान श्रीकृष्ण के जन्म से लेकर अर्जुन को गीता का उपदेश देने तक के विभिन्न प्रसंगों का मंचन किया. वहीं श्रीकृष्ण-सुदामा मिलन के भावपूर्ण प्रंसंग का मंचन कर जीवन में मित्र का महत्व बताया.

24Gir 46 24082024 49 C491Dhn102685879
कार्यक्रम में उपस्थित प्राचार्य और राधा-श्रीकृष्ण के रूप में सजे बच्चे. फोटो : प्रभात खबर

प्राचार्य ओम प्रकाश गोयल ने बच्चों के इस अभिनय की प्रशंसा की व जीवन में श्रीकृष्ण के उपदेशों को आत्मसात करने की प्रेरणा भी दी. कार्यक्रम में शिक्षिकाओं सहित विद्यालय के अन्य कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.

किरण पब्लिक स्कूल में दही हांडी व रंगोली स्पर्धा

कोलडीहा स्थित किरण पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी के अवसर पर दही-हांडी व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जूनियर विंग में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा मनमोहक झांकियां निकाली गई. राधा-कृष्ण की वेशभूषा में बच्चे में बच्चे आकर्षक प्रतीत हो रहे थे.

Krishna Janmastamai Giridih
किरण पब्लिक स्कूल में दही हांडी व रंगोली स्पर्धा. प्रतियोगिता में शामिल विद्यालय के बच्चे व शिक्षकगण. फोटो : प्रभात खबर

भगवान श्री कृष्ण के बाल रूपों में सजे बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे. दही-हांडी के मटके को भी फोड़ा गया. आकर्षक झूले में बैठकर कृष्ण के रूप में बच्चे झूल रहे थे. प्रतिभागी बच्चों को उपहार देकर उनका उत्साह बढ़ाया गया. सीनियर विंग में छात्राओं द्वारा भिन्न-भिन्न विषयों पर सुंदर व आकर्षक रंगोली बनाए गए.

छात्राओं में छिपी विलक्षण प्रतिमा को देखकर स्कूल के चेयरमेन अशोक कुमार सिंह, निदेशक राजीव रंजन सिंह, प्राचार्य राघव भोक्ता समेत सभी शिक्षक – शिक्षिकाएं अचंभित थे. चेयरमेन अशोक कुमार सिंह ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

निदेशक राजीव रंजन सिंह ने प्रतिभागियों को भरोसा दिलाया कि उन लोगों की प्रतिमा को विकसित करने में विद्यालय हर स्तर पर मंच उपलब्ध कराने के लिए हमेशा तैयार रहेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रीति कुमारी, संदीप लाला, पंचानंद कुमार, पिंटू कुमार, सोनू सर, शिखा स्वर्णिमा सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

राधा-कृष्ण की प्रतिमूर्ति बनकर नौनिहालों ने लोगों का मन मोहा

सरिया प्रखंड क्षेत्र के सरस्वती शिशु मंदिर बंदखारो में शनिवार को जन्माष्टमी से पूर्व राधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के अध्यक्ष मनोहर पांडेय ने भगवान श्रीकृष्णा तथा राधा रानी के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद श्रीराधा-कृष्ण व मां सरस्वती की वंदना की गयी.

24Gir 09 24082024 49 C491Dhn102085888
सरस्वती शिशु मंदिर बंदखारो में राधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता. नौनिहालों ने लोगों का मन मोहा. फोटो : प्रभात खबर

इस दौरान शिशु वर्ग से लेकर पंचम वर्ग के भैया-बहनों ने राधा-कृष्ण का मनमोहक रूपक प्रस्तुत किया. लोगों ने श्रीकृष्ण लीला की आंशिक प्रस्तुति दी. स्पर्धा में पहला स्थान तेजस राज, द्वितीय स्थान सूर्यांश कुमार व तृतीय स्थान देवहर्ष देशवाल ने प्राप्त किया.

राधारानी रूप सज्जा प्रतियोगिता में शिशु वर्ग में प्रथम स्थान भावना कुमारी, द्वितीय स्थान पीहू कुमारी, तृतीय स्थान रिया कुमारी और बाल वर्ग में प्रथम स्थान शिवानी कुमारी, द्वितीय स्थान सोनाक्षी कुमारी व तृतीय स्थान प्रिया कुमारी ने प्राप्त किया. मौके पर अध्यक्ष मनोहर पांडेय, उपाध्यक्ष अजय कुमार, पूर्व जिप सदस्य अर्जुन आर्य, प्रधानाचार्य, आचार्य, दीदीजी, अभिभावक व भैया-बहनें उपस्थित थे.

Also Read

Ranchi Janmashtami News : 25 को मोरहाबादी में फूटेगी कन्हैया की 1.01 लाख रुपये की दही-हांडी

Janmashtami: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और मटकी फोड़ने की रोमांचक परंपरा

Krishna Janmashtami 2024: जानें, कैसे मनाएं लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव, जानें विधि और नियम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें