14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोमिया जी मंदिर प्रागंण में हुआ क्षेत्रपाल पूजन

जैन श्वेतांबर सोसायटी में श्री क्षेत्रपाल पूजन किया गया.

मधुबन. जैन श्वेतांबर सोसायटी में महातीर्थ के रक्षक अधिष्ठायक देव 400 वर्ष पूर्व प्राचीन श्री भोमिया जी महाराज मंदिर के ध्वजदंड-कलश आदि के अलौकिक प्रतिष्ठा महोत्सव के निमित गुरुवार को गुरु नवरत्न कृपा प्राप्त सर्वधर्म दिवाकर परम पूज्य आचार्य विश्वरत्न सागरजी शुरीश्वर महाराज आदि ससंध की निश्रा में श्री क्षेत्रपाल पूजन किया गया. देर शाम भोमिया जी मंदिर प्रागंण में प्रभु भक्ति विश्वात गायक, संगीतकार श्रीकुमार चटर्जी मुंबई एवं अन्य प्रदेशों से आयी भजन मंडलियों ने भजन प्रस्तुत किया. शुक्रवार को आचार्य श्री की निश्रा में श्री नवग्रह पाटला पूजन श्रीचंद कनक कुमारी बोथरा परिवार कोलकाता, श्री दस दिकपाल पाटला पूजन कोलकाता निवासी गुलाब कुमारी, विजया, श्रेया बोथरा परिवार की ओर से किया जायेगा एवं श्री अष्टमंगल पाटला पूजन कोलकाता निवासी विकास, नेहा, शौर्य अरोड़ा परिवार की ओर से तथा श्री अठारह अभिषेक पूजन राजस्थान निवासी अनचीबाई नेमिचंद लुनिया परिवार खंडवा की ओर से किया जायेगा. प्रातःकाल नवकारसी नेपाल व छत्तीसगढ़ निवासी निखिल कुमार डागा परिवार की ओर से रखा गया है. देर शाम प्रभु भक्ति सुविख्यात गायक इंदौर निवासी लवेशजी हिमांशु बुरड़ की ओर से प्रस्तुत किया जायेगा. बताते चलें कि कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. यात्रियों के ठहरने के लिए पूरे मधुबन की तमाम संस्थाओं के सभी अत्याधुनिक सुविधा युक्त कमरे बुक किये जा चुके हैं. संस्था के महाप्रबंधक दीपक बैगानी ने बताया कि महोत्सव में देश-विदेश से करीब दस हजार श्रद्धालुओं के आने की सूचना है. बाहर से आने वाले यात्रियों की सेवा के लिए संस्था के सभी कर्मचारियों के अलावा मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, मुंबई, कोलकाता आदि जगहों से भी सैकड़ों मजदूरों को बुलाकर व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें