Loading election data...

-कुशवाहा समाज ने लिया कुरीति दूर करने का संकल्प

समारोह की शुरुआत हवन-पूजन, झंडोत्तोलन, लव-कुश समेत समाज के अन्य महापुरुष के चित्रों पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित करने के साथ हुई. जननायक रीतलाल प्रसाद वर्मा चौक पर स्थित उनकी प्रतिमा पर लोगों ने माल्यार्पण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 10:57 PM

गिरिडीह.

कुशवाहा छात्रावास सिहोडीह में कुशवाहा संघ गिरिडीह के बैनर तले रविवार को लवकुश जयंती समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष इंद्रनारायण प्रसाद व संचालन संघ के कार्यकारी अध्यक्ष दिगंबर दिवाकर व मुन्ना कुशवाहा ने किया. समारोह की शुरुआत हवन-पूजन, झंडोत्तोलन, लव-कुश समेत समाज के अन्य महापुरुष के चित्रों पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित करने के साथ हुई. जननायक रीतलाल प्रसाद वर्मा चौक पर स्थित उनकी प्रतिमा पर लोगों ने माल्यार्पण किया. समारोह में जिलेभर से आये लवकुश समाज के सैकड़ों लोगों ने सभी तरह की सामाजिक कुरीतियों को दूर करते हुए समाज के चहुमुखी विकास का संकल्प लिया. जिलाध्यक्ष इंद्रनारायण प्रसाद ने अपने समाज के गौरवपूर्ण अतीत को याद दिलाया. कहा कि हम भगवान लव-कुश, भगवान बुद्ध, चंद्रगुप्त मौर्य और सम्राट अशोक के वंशज हैं.

राजनीति में हिस्सेदारी के लिए एकजुट होने का आह्वान

अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी ने नारी सशक्तीकरण पर जोर दिया. कहा कि महिलाओं को मुख्य धारा में लाये बिना हम किसी भी समाज के सर्वांगीण विकास की कल्पना नहीं कर सकते. विशिष्ट अतिथि हुसैनाबाद के पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने कहा कि एक समय में अखंड भारतवर्ष पर शासन करने वाला कुशवाहा समाज आज राजनीति के क्षेत्र में हाशिए पर आ गया है. उन्होंने जोर देकर कहा कि अब लवकुश समाज को अपनी आबादी के अनुपात में राजनीतिक अधिकार प्राप्त करने के लिए पूरी मजबूती के साथ आगे आना होगा. संचालन समिति के संयोजक विनय कुमार सिंह ने कहा कि समाज शुरू से ही इमानदारी के साथ मेहनत करता है, लेकिन इसका गलत फायदा उठाकर हमें हमारे अधिकारों से वंचित किया जाता रहा है. वरिष्ठ भाजपा नेता प्रणव वर्मा और वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेश वर्मा ने कहा कि राजनीति में हिस्सेदारी चाहिए तो समाज को सशक्त और एकजुट करना ही विकल्प है. पूर्व अध्यक्ष पूरन महतो ने सामाजिक कार्यों और संघ के मूल उद्देश्यों पर केंद्रित रहकर कार्य करने का सलाह दी, ताकि समाज को लाभ मिल सके. कार्यकारी अध्यक्ष मुन्ना कुशवाहा ने कहा कि सामाजिक सरोकार हमें संस्कार सिखाती है जिससे परिवार और समाज संस्कारवान और मजबूत होता है. कार्यकारी अध्यक्ष दिगंबर दिवाकर ने समाज को फिर से 90 के दशक की तरह मजबूत और ताकतवर बनाने पर जोर दिया.

10वीं व 12वीं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी हुए पुरस्कृत

इस दौरान 10वीं व 12वीं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया. वहीं इस वर्ष सरकारी सेवा में चयनित अधिकारियों, शिक्षकों व कर्मियों को भी संघ ने सम्मानित किया. कार्यक्रम में जयप्रकाश वर्मा, अंबिका वर्मा, जमुना महतो, पवन वर्मा, रामेश्वर वर्मा, धनेश्वर वर्मा, नरेश वर्मा, तारकेश्वर वर्मा, चिंतामणि वर्मा, राजू महतो, महामंत्री ओमप्रकाश महतो, दीपक वर्मा, मनीष वर्मा, मनोज वर्मा, हरिनंदन वर्मा, महेंद्र वर्मा, राजेंद्र प्रसाद, रवींद्र विद्यार्थी, मनोज वर्मा, रामदेव प्रसाद, बसंत वर्मा, डॉ राजकिशोर वर्मा, डॉ कुलदीप नारायण, डॉ कपिलदेव महतो, राजेश मृदुल, बजरंगी महतो, बैजनाथ बैजू, नागेश्वर वर्मा, अशोक वर्मा, रमेश वर्मा, कोलेश्वर वर्मा, सत्यनारायण वर्मा, अशोक वर्मा, कार्तिक वर्मा, महेंद्र कुमार, नूतन वर्मा, सुनीता कुमारी, शारदा वर्मा, सरोज वर्मा, किरण वर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version