ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से मजदूर की मौत
गिरिडीह-मधुपुर रेल लाइन पर महेशमुंडा रेलवे स्टेशन के समीप भंडारीडीह के पोल सं 12 के समीप सवारी गाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 8, 2024 11:03 PM
गिरिडीह/बेंगाबाद. गिरिडीह-मधुपुर रेल लाइन पर महेशमुंडा रेलवे स्टेशन के समीप भंडारीडीह के पोल सं 12 के समीप सवारी गाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. मृतक की पहचान गांडेय थानांतर्गत उदयपुर निवासी बुधन हांसदा (42) के रूप में की गयी. घटना के बाद गिरिडीह से जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
ऐसे घटी घटना :
बुधन हांसदा गिरिडीह में मजदूरी करता था. वह अपने गांव में नया मकान बनवा रहा है. निर्माणाधीन मकान के लिए ईंट व अन्य सामान उपलब्ध कराने के बाद बाइक से वह शाम को गिरिडीह जा रहा था. साथ में एक बच्चा व एक महिला भी थी. भंडारीडीह के पोल सं 12 के पास फाटक बंद रहने के कारण वह बगल से रेलवे लाइन पार कर रहा था. महिला बाइक को धकेल रही थी, जबकि बुधन पैदल बाइक को ले जा रहा था. इसी दौरान ट्रेन आ गयी. यह देख महिला व बच्चा पटरी से पीछे हट गये, जबकि बुधन को मौका नहीं मिला. वह बाइक सहित पटरी पर ही ट्रेन की चपेट में आ गया बाइक समेत कुछ दूर घिसटता चला गया. घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. बाइक ट्रेन में फंसकर काफी दूर निकल गयी. ट्रेन से धीरे-धीरे कटकर बाइक का पार्ट-पुर्जा भी कचूमर निकल गया. पुलिस क्षतिग्रस्त बाइक को छोड़कर मृतक को सदर अस्पताल ले गयी. महिला व बच्चा भी वहां से निकल गया.