गिरिडीह में निर्माणाधीन टंकी से गिरने के कारण मजदूर की मौत

सुभेश्वर पंडित टंकी के ऊपर चढ़ कर कार्य कर रहा था, इस दौरान वह अचानक टंकी से नीचे गिर गया. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों उसे तत्काल इलाज के लिए गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल लाया.

By Sameer Oraon | March 20, 2024 9:46 PM

गिरिडीह में बुधवार सुबह निर्माणाधीन टंकी से गिरने के कारण एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत लोदी-सरहच्चा निवासी सुभेश्वर पंडित (45) के रूप में की गयी है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुभेश्वर पंडित सदर प्रखंड के पुरनानगर में जल नल योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा है.

बुधवार को सुभेश्वर पंडित टंकी के ऊपर चढ़ कर कार्य कर रहा था, इस दौरान वह अचानक टंकी से नीचे गिर गया. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों व परिजनों ने उसे इलाज के लिए गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया.

इसके बाद परिजन सुभेश्वर को इलाज कराने के लिए नवजीवन नर्सिंग होम लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजन शव को लेकर वापस चल गये. इधर, घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

आश्रित को आठ लाख रुपये मुआवजा दिया गया है. संवेदक पांच वर्ष तक मेंटेनेंस का काम करेगा. यह प्रयास किया जायेगा कि यह कार्य शुभेश्वर पंडित के पुत्र की देखरेख में हो.

मुकेश कुमार मंडल, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग

Also Read : गिरिडीह में जलापूर्ति योजना की पाइप चोरी कर रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने पीटा, पुलिस कर रही पूछताछ, मिनी ट्रक जब्त

Next Article

Exit mobile version