मजदूर का शव पहुंचा मंडरखा, पसरा मातम

प्रखंड अंतर्गत मंडरखा के राजेंद्र प्रसाद वर्मा के इकलौते बेटे प्रवासी मजदूर 21 वर्षीय अतीश वर्मा का बीते सोमवार को इलाज के क्रम उतर प्रदेश के बनारस में मौत हो गई थी. वहां से बिना पोस्टमार्टम कराए परिजन मंगलवार को शव लेकर घर आये.

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 10:37 PM
an image

प्रखंड अंतर्गत मंडरखा के राजेंद्र प्रसाद वर्मा के इकलौते बेटे प्रवासी मजदूर 21 वर्षीय अतीश वर्मा का बीते सोमवार को इलाज के क्रम उतर प्रदेश के बनारस में मौत हो गई थी. वहां से बिना पोस्टमार्टम कराए परिजन मंगलवार को शव लेकर घर आये. शव पहुंचते ही मृतक के बीमार पिता-माता दहाड़ मारकर रोने लगे. इसके साथ ही पूरा गांव गम में डूब गया. घटना की खबर सुनकर बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो मृतक के घर पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के साथ पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. उपायुक्त, एसपी व एसडीपीओ को दूरभाष पर घटना की पूरी जानकारी दी. पूर्व विधायक के आग्रह पर भरकट्टा ओपी प्रभारी ने शव को अपने कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया. बताया कि बीते 10 अगस्त को कैमूर के मोहनिया में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से अतिश वर्मा घायल हो गया था. इसके बाद वाराणसी के बीएचयू हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा था. इलाज के क्रम में बीते सोमवार को उसकी मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि परिवार में वह अकेला कमाने वाला था. ट्रक में खलासी करके किसी तरह परिवार का पेट पाल रहा था. उसकी मौत के बाद से परिवार के सामने जीवनयापन का संकट खड़ा हो गया है. पूर्व विधायक ने कहा कि श्रम विभाग की ओर से मिलने वाली मुआवजा को दिलाया जाएगा. मौके पर देवनाथ राणा, भरकट्टा ओपी प्रभारी आकाश भारद्वाज, मुखिया निरंजन वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष टुपलाल वर्मा, मुखिया कृष्ण कांत वर्मा, राम कृष्ण वर्मा, बिनोद मंडल, पितांबर कुमार वर्मा, प्रयाग महतो, किशोर वर्मा, टिकैत महतो, रामचंद्र महतो, भीम मंडल, केशो मंडल, भुनेश्वर मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version